सिंह (Leo):-
Cards:- The Moon
समय प्रतिकूल चल रहा है. अभी किसी भी नए कार्य की शुरुआत ना करें. अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है. कुछ रिश्तों में तनाव बढ़ सकता हैं. धैर्य और संयम का परिचय देते हुए रिश्तों को सुधारने का प्रयास करें. किसी की धोखाधड़ी कार्य क्षेत्र में आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं.उच्च अधिकारियों के सामने आपके खिलाफ कुछ अफवाहें फैल सकती हैं.अपनी स्थिति को दूसरे के सामने रख कर इन अफवाहों को हकीकत में बदलने न दें. विचारों में कुछ भटकाव संभव है.सही दिशा में आगे बढ़े.अचानक से नकारात्मकता जीवन में बढ़ती जा रही है.इस स्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए. जीवन में सकारात्मक लाने का प्रयास करें.अतीत में जो भी कुछ हुआ है. उसे बदला नहीं जा सकता,पर उस गलती को सुधारने का प्रयत्न अवश्य कीजिए.जब तक स्थिति की स्पष्ट का अनुभव न हो.तब तक महत्वपूर्ण निर्णयों को टालना बेहतर रहेगा.
स्वास्थ्य:कार्य क्षेत्र में चल रही राजनीति और पक्षपात के चलते मानसिक रूप से खुद को अस्वस्थ्य महसूस कर रहे है.थोड़ा सा ध्यान साधना आपको राहत दे सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. कुछ नए अवसर आपकी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सकते है.
रिश्ते: संवेदनाओं को जीवन में शामिल करे.परिजनों के साथ वक्त बिता सकते है.
दिशा भटनागर