Tarot Rashifal 20 January 2025 Mithun(Gemini): मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी, लेनदेन में सावधान रहें

Tarot Rashifal 20 January 2025 Mithun(Gemini): अभी वक्त आपके अनुकूल नहीं है. आपके विचारों में भी काफी हलचल मची हुई है. आपको अपने विचारों को नकारात्मक होने से बचाना चाहिए.

Advertisement
Gemini Horoscope Gemini Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मिथुन (Gemini):- Cards:- Two of cups 

किसी पारिवारिक समस्या के चलते द्वंद्व की स्थिति उत्पन्न हो रही है. आप दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के प्रयास कर सकते है. कार्य क्षेत्र में  उच्च अधिकारी जन आप सबको अपने किसी निर्णय के चलते दुविधा में डाल सकते है. आप सबके सामने दो स्थितियों आ सकती है. आप सबके समक्ष एक ऐसी परियोजना की जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव रख सकते है. जिसमें आपको अपने परिजनों से दूर जाकर कार्य करना पड़ सकता है. पर ये एक अच्छा अवसर भी है, उन्नति की तरफ ले जाने वाला. आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन लेना चाहिए.

Advertisement

साथ ही अपने अंतर्मन  की बात पर भी ध्यान देना चाहिए. अभी वक्त आपके अनुकूल नहीं है. आपके विचारों में भी काफी हलचल मची हुई है. आपको अपने विचारों को नकारात्मक होने से बचाना चाहिए. जितना आप अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखेंगे, उतना ही आपको तनाव कम होगा. किसी भी दुविधा से बाहर निकलने की राह ढूंढते समय अपने अंतर्मन की आवाज को सुनने की कोशिश कीजिए. अंतर्मन की आवाज हमेशा हमें सही राह पर ले जाने में सहायक रहती है. 

स्वास्थ्य : पूर्व की किसी चोट के चलते पसलियों में काफी दर्द हो सकता है. साथ ही सूजन की समस्या भी हो सकती है. उचित चिकित्सकीय परामर्श से इस समस्या से बाहर निकलने का प्रयास कीजिए. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक रह सकती है. संतान की शिक्षा के लिए  ऋण लेने की सोच रहे है. इस समय पैसों का लेनदेन न करें. 

Advertisement

रिश्ते : शक और क्रोध के चलते रिश्तों में दूरी आ सकती है . भाई बहनों के साथ संपत्ति को लेकर जो भी वाद विवाद चल रहा है. उसको सुलझाने का प्रयास करें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement