टैरो राशिफल 18 मार्च 2024: धनु राशि वालों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी सफलता, निजी रिश्ते बेहतर होंगे

tarot horoscope 19 march 2024: आप किसी खास व्यक्ति से एक प्यारे से प्रस्ताव के साथ अपने प्रेम का इजहार करना चाहते है.और साथ ही यह भी चाहते है, कि वो भी उनको जवाब में प्रेम का ही संदेश दे. पर हिम्मत नही कर पा रहे, कि कही सामने वाला आपको कुछ कह न दे.वक्त आपके लिए अति उत्तम है.आपके संदेश का प्रतिउत्तर प्रेम संदेश ही प्राप्त होगा आपको.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

धनु   (Sagittarius):-
Cards:- Ace of Cups

आप किसी खास व्यक्ति से एक प्यारे से प्रस्ताव के साथ अपने प्रेम का इजहार करना चाहते है.और साथ ही यह भी चाहते है, कि वो भी उनको जवाब में प्रेम का ही संदेश दे. पर हिम्मत नही कर पा रहे, कि कही सामने वाला आपको कुछ कह न दे.वक्त आपके लिए अति उत्तम है.आपके संदेश का प्रतिउत्तर प्रेम संदेश ही प्राप्त होगा आपको. ऐसा विश्वास रखिए.और आगे बढ़कर अपने प्रिय के समक्ष अपनी भावनाओं को प्रस्तुति कीजिए.आप दोनों का यह संबंध काफी अच्छा और एक दूसरे के भविष्य को संवारने में काफी मदद करेगा.

Advertisement

किसी भी कार्य को शुरू करने की योजना बना रहे है.तो बिना डरे,कार्य शुरू कीजिए आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी.परीक्षाओं से संबंधित किसी भी परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे है तो वहां भी आपको सफलता दिलाएगा. यदि आपके किसी परिजन या प्रेमी/प्रेमिका के साथ आपके रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे.तो आप जाकर बात तो कीजिए,सब अच्छा हो जायेगा. आपके ऊपर ईश्वर ने खुशियों की बौछार कर दी है. आपने विचारो में सकारात्मकता और कार्यों में शुद्धता लेकर आइए. सब समयानुसार बेहतर होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement