Tarot Rashifal 19 june 2025 Aquarius (kumbh): आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है

Tarot Rashifal 19 june 2025 Aquarius:

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Nine of wands

आने वाले समय में आपको कुछ नए बदलाव अपने जीवन में लाना चाहिए. अपनी वाणी में मधुरता और सोच में सकारात्मक बदलाव ला सकते है. वैसे तो आपका स्वभाव अच्छा है. पर वाणी का तीखापन लोगों को आपसे दूर कर सकता है. कुछ ऐसे लोग जिनकी नकारात्मकता आपके विचारों को प्रभावित कर रही है. उनसे दूर रहने का प्रयास करें. साथ ही उन्हें इस बात से आगाह भी करें. कोशिश करें कि व्यवहार में नम्रता लाएं. व्यवहार की मधुरता सामने वाले को मोहित कर सकती है. और आप अपना काम उनसे बिना किसी ज्यादा परेशानी के करा सकते है. ये बात आप अभी तक समझ नहीं रहे थे. पर अब किसी के दिए सबक ने आपको ये अहसास करा दिया है. किसी नए कार्य की परियोजना के लिए कुछ विचार विमर्श हो सकता है.

Advertisement

अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी नई योजना को पूरी तरह रखेंगे. हो सकता है. कि किसी कार्य को आपको अकेले ही पूरा करना पड़े. ऐसे वक्त में कोई भी दूसरा आपकी मदद को नहीं आयेगा. किसी रिश्ते को सुधारने की आप काफी समय से कोशिश करते चले आ रहे है. अब वो मेहनत सफल होती नजर आएगी. आपके साथ अन्य लोगों के रिश्ते मधुर हो रहे है. व्यवसाय में बदलाव लाने के लिए कुछ निर्णय लेने पड़ सकते है. कोशिश करें कि किसी भी निर्णय से आपके सहयोगियों पर विपरीत असर न पड़ें. 

स्वास्थ्य: हाथ पैरों में काफी दर्द हो सकता है. गिरते हुए वजन को लेकर चिंतित हो रहे है. 

आर्थिक स्थिति: नए कार्यों से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. किसी को उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है. 

Advertisement

रिश्ते: मित्रों के साथ कही यात्रा पर जा सकते है. परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement