टैरो राशिफल 19 जुलाई 2025: वृषभ राशि वाले बड़ा निवेश ना करें, डगमगा सकता है आत्मविश्वास

Tarot horoscope 19 जुलाई 2025: इस समय अपने मन पर काबू रखना आवश्यक है. इससे आपके कार्य क्षेत्र में आपको अच्छे अवसर प्राप्त हो सकेंगे. यदि आप मन में कोई दुविधा रखेंगे. तो कुछ अच्छे अवसर आपके हाथ से निकल सकते हैं.

Advertisement
Taurus Tarot Horscope Taurus Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृषभ(Taurus):-

Cards:- Two of Pentacles 

मन की भावनाओं को संतुलित करने का प्रयास कर सकते हैं. हाल में ही घटित किसी घटना आपके मन को झकझोर कर रख सकती हैं. आपके सामने कोई पुरानी याद को ताजा हो सकती हैं. इस समय अपने मन पर काबू रखना आवश्यक है. इससे आपके कार्य क्षेत्र में आपको अच्छे अवसर प्राप्त हो सकेंगे. यदि आप मन में कोई दुविधा रखेंगे. तो कुछ अच्छे अवसर आपके हाथ से निकल सकते हैं. इस समय नौकरी में द्वंद्व का समय है. यदि किसी प्रकार से आप स्थिति को स्थिर बनाए रखते हैं. तो आगे का कठिन समय निकल जाएगा.सहयोगियों के साथ संबंधों में भी संतुलन बनाने की कोशिश करना पड़ेगी.शक्ति का प्रयोग से किसी से अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें.अन्यथा आपको असफलता का सामना करना पड़ेगा.व्यक्तिगत रिश्तों में भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. यदि किसी रिश्ते में काफी परेशानियां महसूस कर रहे हैं,तो खुद को नम्र बनाकर रिश्ते को सुधारने का प्रयास करें. यदि किसी कारण से आपका आत्मविश्वास डिग रहा है.तो स्वयं पर भरोसा रखें चुनौतियां अपने आप आकर चली जाएंगे. धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ाने की कोशिश आपको अच्छी सफलता दिलाएगी.

Advertisement


स्वास्थ्य: बारिश में काफी समय तक भीगने के कारण काफी सर्दी जुकाम हो सकता है.गर्म पदार्थों का सेवन ज्यादा करें.

आर्थिक स्थिति: इस समय किसी भी जोखिम भरा निवेश जैसे स्टॉक, जुआ या घुड़दौड़ न करें. हानि होने की संभावना हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement