Tarot Rashifal 18 September 2024 Tula (Libra): चंद्र ग्रहण पर तुला राशि वालों को माता की तरफ से कीमती उपहार मिल सकता है, शुभ बीतेगा दिन

Tarot horoscope 18 September 2024: समय पर सही निर्णय ना लेने की वजह से सामने आए अवसरों से आप वंचित हो गए  है. जिसको लेकर मन में काफी अफसोस हो रहा है. अपनी इस कमी का विश्लेषण कर उसमें सुधार करने की कोशिश कर सकते है. अतीत की कोई समस्या पुनः सामने आकर खड़ी हो गई है. जिस कारण आपके मन में निराशा और बेचैनी हो रही है. ऐसी स्थिति में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ विचार विमर्श कर सही अवसर का चयन करना चाहिए. यदि सही समय पर निर्णय नहीं कर पाएंगे . तो आने वाले अवसर  से हाथ धो बैठेंगे और आपके अवसरों को पहचानने की क्षमता भी जाती रहेगी.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

तुला (Libra):-
Cards:- Four of cups

समय पर सही निर्णय ना लेने की वजह से सामने आए अवसरों से आप वंचित हो गए  है. जिसको लेकर मन में काफी अफसोस हो रहा है. अपनी इस कमी का विश्लेषण कर उसमें सुधार करने की कोशिश कर सकते है. अतीत की कोई समस्या पुनः सामने आकर खड़ी हो गई है. जिस कारण आपके मन में निराशा और बेचैनी हो रही है. ऐसी स्थिति में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ विचार विमर्श कर सही अवसर का चयन करना चाहिए. यदि सही समय पर निर्णय नहीं कर पाएंगे . तो आने वाले अवसर  से हाथ धो बैठेंगे और आपके अवसरों को पहचानने की क्षमता भी जाती रहेगी.

Advertisement

अपने पूर्व की गलतियों से सबक लेकर अपने जीवन को आगे बढ़ते वक्त इस चीज का ध्यान रखिए, कि किसी भी गलती का दोहराव ना हो. लोग आपसे बहुत सलाह लिया करते थे. आपकी सभी सलाह दूसरों की परेशानियों से बाहर निकालने के लिए एकदम सटीक होती थी. पर आज आप स्वयं अपनी परेशानियों से बाहर निकालने में असमर्थ हो रहे हैं . अपने मन में आए रही नकारात्मकता को दूर कीजिए और आगे बढ़े . समय जल्दी आपके अनुकूल होने लगेगा. और आपकी सभी समस्याओं का हल आपको मिल जाएगा. 

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य संबंधी छोटे-मोटे परेशानियां बढ़ सकती हैं. गर्भवती महिलाएं चढ़ते उतरते समय अपना विशेष ध्यान रखें. बढ़ते हुए वजन को लेकर परेशान हो सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है . धन कमाने के नए रास्ते ढूंढ सकते हैं. माता की तरफ से किसी कीमती वस्तु को उपहार में प्राप्त कर सकते है. 

Advertisement

रिश्ते: प्रिय के साथ मुलाकात संभव है . दोनों अपने भविष्य के बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं. परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement