टैरो राशिफल 18 जुलाई 2025: वृषभ राशि वाले ज्यादा तला भुना या ठंडा भोजन न करें, सेहत पर खास ध्यान दें

टैरो राशिफल 18 जुलाई 2025: आपका अंतर्मन आपके ईष्ट के साथ सीधा संबंध रखता है.  वहां से मिला किसी भी समस्या का समाधान आपके लिए बेहतर ही होगा.  करने के अपने नजरिए को थोड़ा सा बदलने का प्रयास करें.  कार्य को पूरा होने में सफलता मिल सकेगी.  पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद चल सकता है. मतलबी लोगों से दूर रहने का प्रयास करें.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृषभ (Taurus):-
Cards:- The High Priestess 

जीवन में इतना अधिक दुविधापूर्ण स्थिति निर्मित हो चुकी है.  कि सामने किसी भी कार्य को करने में परेशानी महसूस होने लगी है.  कार्यों को अच्छी तरह से समझने का प्रयास कर सकते हैं . हो सकता हैं, कि नई तकनीक के कारण थोड़ी सी परेशानी उठानी पड़ें. कार्य क्षेत्र में किसी की मदद कार्य को समझने के लिए की जा सकती है.  जब चारों तरफ अंधेरा नजर आए और किसी भी तरह से आपकी परेशानी का कोई समाधान नहीं मिल पाए.  तो अपने अंतर मन से जुड़ने का प्रयास करें.

Advertisement

आपका अंतर्मन आपके ईष्ट के साथ सीधा संबंध रखता है.  वहां से मिला किसी भी समस्या का समाधान आपके लिए बेहतर ही होगा.  करने के अपने नजरिए को थोड़ा सा बदलने का प्रयास करें.  कार्य को पूरा होने में सफलता मिल सकेगी.  पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद चल सकता है. मतलबी लोगों से दूर रहने का प्रयास करें.  ऐसे लोग जो आपसे बार-बार उधार मांगते हैं.  उन्हें सीधे शब्दों में मना करने का प्रयास करें. किसी किसी रिश्ते में लंबे समय से चले आ रही परेशानियों अब धीरे-धीरे सुधरता नजर आ सकता है.  ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ सकता है. मन में आध्यात्मिक के प्रति झुकाव बढ़ेगा. 

स्वास्थ्य : ज्यादा तला भुना या ठंडा भोजन न करें . कुछ जरूरी परहेज करके स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है. 

Advertisement

आर्थिक स्थिति: किसी अन्य की बातों में आकर उनके परिचित को दिया गया उधार समय पर वापस नहीं मिल पा रहा है. इससे चिंता हो सकती हैं. 

रिश्ते : बहुत अधिक भावनात्मक सोच रिश्तों में दरार उत्पन्न कर देती है. सामने वाले का जरा भी नजरअंदाज करना आपको आहत कर सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement