टैरो राशिफल 18 जुलाई 2025: वृश्चिक वाले स्थिति में धैर्य और संयम का साथ न छोड़े, क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें

टैरो राशिफल 18 जुलाई 2025: जीवन के किसी भी क्षेत्र से संबंधित कोई भी बात अन्य लोगों के साथ साझा ना करें. आपके समक्ष कई लोग 'भेड़ की खाल में भेड़िया'जैसे हो सकते हैं. वो कब आपके लिए कोई मुसीबत को खड़ी कर दें. इस बात को लेकर थोड़ा सजग रहें.  कार्य क्षेत्र में अपशब्दों  का प्रयोग ना करें.  किसी भी स्थिति में धैर्य और संयम का साथ न छोड़े.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृश्चिक (Scorpio):-
 Cards:- Five of swords 

कार्य क्षेत्र में किसी की चालाकी के चलते आपको काफी अपमानित होना पड़ सकता हैं. वो व्यक्ति कार्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति के साथ संबंधों को लेकर कुछ झूठी अफवाहों से आपको सहयोगियों के सामने बदनाम करने की मंशा रखता है.  आप इस स्थिति से काफी प्रभावित हो सकते हैं.  जिसके चलते आपको कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं. उच्च अधिकारियों से स्थानांतरण की बात करेंगे. साथ ही अपनी स्थिति को उनके सामने स्पष्ट करने का प्रयास करेंगे.  

Advertisement

जीवन के किसी भी क्षेत्र से संबंधित कोई भी बात अन्य लोगों के साथ साझा ना करें. आपके समक्ष कई लोग'भेड़ को खाल में भेड़िया'जैसे हो सकते हैं. वो कब आपके लिए कोई मुसीबत को खड़ी कर दें. इस बात को लेकर थोड़ा सजग रहें.  कार्य क्षेत्र में अपशब्दों  का प्रयोग ना करें.  किसी भी स्थिति में धैर्य और संयम का साथ न छोड़े.  जो भी बुरा करने का प्रयास कर रहा है. उसका सच जल्द ही लोगों के सामने आ जाएगा. इतना विश्वास अपने ईश्वर पर रखिए.  क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें. 

स्वास्थ्य : किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या की आशंका जताई जा रही है. तनाव पर नियंत्रण करने का प्रयास करें. योगा और नियमित दिनचर्या अपनाए. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति कोई खास अच्छी नहीं है. धन कमाने के नए रास्ते ढूंढ सकते हैं. किसी को उधार ना दे,वापस लौटने की उम्मीद नहीं है. 

Advertisement

रिश्ते: लोगों के दोहरे चरित्र आपको काफी आहत कर सकते हैं. समय के साथ सभी चीजे ठीक होती जाएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement