टैरो राशिफल 18 जुलाई 2025: कर्क राशि वालों का कर्क राशि वालों का जल्द सब बेहतर होगा, असफल होने का मतलब सब खत्म होना नहीं होता

टैरो राशिफल 18 जुलाई 2025: असफल होने से मतलब सबकुछ खत्म होना नहीं होता हैं. बल्कि पुनः अपने प्रयासों को और अधिक परिश्रम के साथ करना होता हैं. समय अभी प्रतिकूल हैं. पर अपने प्रयासों में कमी न आने दें. जल्द ही सबकुछ बेहतर होता नजर आएगा. मन में प्रिय के साथ रिश्ते को लेकर भटकाव आ सकता हैं. दोनों के बीच परिजनों को लेकर कुछ अनबन हो सकती हैं.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कर्क (Cancer):-
Cards:-The Hierophant 

अध्यात्म की तरफ बढ़ते कदम मन को शांति दे सकते हैं. काफी समय से मन में काफी हद तक तनाव बना हुआ हैं. किसी कार्य को शुरू करने के लिए किए गए प्रयासों में कोई सफलता नहीं मिल पा रही है. जिससे मन में असफलता का डर समाने लग सकता हैं. किसी अनुभवी व्यक्ति या गुरु तुल्य व्यक्ति के साथ अपनी परेशानियों को साझा कर सकते हैं. अगर किसी कार्य में असफल हो रहे हैं. तो हो सकता हैं, कि कार्य से संबंधित जानकारी सही ना हो. या फिर आपने अच्छे से सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार न किया हो.

Advertisement

असफल होने से मतलब सबकुछ खत्म होना नहीं होता हैं. बल्कि पुनः अपने प्रयासों को और अधिक परिश्रम के साथ करना होता हैं. समय अभी प्रतिकूल हैं. पर अपने प्रयासों में कमी न आने दें. जल्द ही सबकुछ बेहतर होता नजर आएगा. मन में प्रिय के साथ रिश्ते को लेकर भटकाव आ सकता हैं. दोनों के बीच परिजनों को लेकर कुछ अनबन हो सकती हैं. एक दूसरे पर दोषारोपण करने की जगह शांति से बातचीत करना आप दोनों के रिश्ते को और बेहतर बनाएगा. 

स्वास्थ्य: गले में काफी लंबे समय से लगातार परेशानी बनी हुई हैं. चिकित्सक कुछ जरूरी जांचे करने की सलाह दे सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: कुछ पुराने कर्जों का निपटारा कर सकते हैं. धन कमाने के नए साधन ढूंढने का प्रयास कर सकते हैं. 

रिश्ते: पति पत्नी के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा हैं. आप दोनों के परिजनों के बीच की गलतफहमी का असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement