सिंह (Leo):-
Cards :-The Tower
कुछ समय पूर्व आपके साथ कुछ ऐसा घटित हुआ है. जिसके होने से जहां एक ओर आप काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे है. वही दूसरी तरफ सामने वाले को कोई अफसोस ही नहीं है. जीवन के सभी क्षेत्रों में बढ़ता असंतुलन आपके मानसिक स्वास्थ्य को खराब कर सकता हैं. आप अपने कार्य क्षेत्र में चल रही स्थितियों से काफी परेशान हो चुके हैं. ये समय खुद की व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों दशाओं का अच्छे से आत्म चिंतन करने का है. जिससे अपने जीवन में चल रही सभी परेशानियों का अंत करने के लिए कोई उपाय प्राप्त किया जा सकें. जल्द ही किसी नई नौकरी की तलाश शुरू कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में बने हुए खराब वातावरण के चलते विचारों में काफी नकारात्मकता आने लगी है. इस नकारात्मकता के कारण जीवन अब नीरस सा लगने लगा है. पूर्व में घटित किसी अप्रिय घटना की यादें आपको बार-बार परेशान कर सकती हैं. विचारों में सकारात्मक लाकर उन यादों से दूर जाने की कोशिश कीजिए. कुछ समय से आपका व्यवहार बहुत अधिक जिद्दी होने लगा है. जिसके चलते आप लोगों की बातों को अनसुना कर रहे हैं. ये बात आपका आगे चलकर अहित कर सकती हैं. अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर कार्य क्षेत्र में अपने लिए सफलता प्राप्त करने का प्रयास कीजिए.
स्वास्थ्य : किसी बड़ी बीमारी की संभावना से परेशान हो सकते हैं. सही इलाज से बीमारी में राहत मिल सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: कार्यों का समय पर पूरा न होने के कारण आर्थिक रूप से परेशानियां आ सकती हैं. दूसरों की देखा देखी फिजूल खर्ची ज्यादा न करें.
रिश्ते : किसी रिश्ते में सामने वाले की असलियत सामने आ सकती है. प्रेम संबंध में विश्वासघात की संभावना बन रही है. सावधान और सतर्क रहें.
दिशा भटनागर