तुला (Libra):-
Cards:- Page of Pentacles
आमदनी से ज्यादा खर्चे आपको परेशानी में डाल सकते हैं. अभी तक आप नौकरी में अपनी स्थिति को मजबूत नहीं कर पाए हैं. विचारों में सकारात्मकता की कमी आपके निर्णयों पर दूसरे को शंकित कर सकती हैं. अपनी कार्य योजना की पहले स्वयं भली भांति जांच परख करें. फिर ही उसे किसी दूसरे के समक्ष रखें. जब तक हम अपनी योजना को लेकर पूरी तरह संतुष्ट नहीं होंगे. तब तक हम किसी दूसरे को उस योजना को किस तरह समझा पाएंगे.
अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए किसी एक बिंदु पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक हैं. अगर काफी बातों को एक साथ लेकर चलेंगे. तो किसी एक के साथ सही न्याय करना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि यदि कदम जरा भी लड़खड़ाए, तो लक्ष्य प्राप्ति मुश्किल होगा. किसी नए विषय की शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा को शीघ्र ही पूरा कर सकते हैं. ज्ञान प्राप्ति के लिए समर्पण का भाव सदा आपके मन में रहता हैं. जो भी कार्य आपके कर रहे है. उसे पूरी तरह निष्ठावान होकर करना मनचाही सफलता तक ले जा सकता हैं.
स्वास्थ्य: पूर्व में कभी हाथों में काफी चोट आई होगी. जिसमें इतने समय बाद पुनः दर्द उठने लगा हैं.
आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक जावक बनी हुई हैं. आपके खर्चों को नियंत्रित कर रहे हैं.
रिश्ते: किसी मित्र के साथ कही घूमने की तैयारी हो रही हैं. परिजनों को किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर ले जा सकते हैं.
दिशा भटनागर