Tarot horoscope 16 जुलाई 2025: मीन वाले पारिवारिक संपत्ति के मामले में उलझेंगे, मानसिक तनाव से बचें

Tarot horoscope 16 जुलाई 2025: सामने वाले को अब आपने सबक सीखने की सोच ली हैं.नौकरी में पदोन्नति के साथ मिले स्थानांतरण को आपने स्वीकार कर लिया हैं. ऐसे मित्रों से जो पीठ पीछे आपका नुकसान पहुंचाने की सोचते हैं.इनसे दूर रहिए. परिवार में यदि आपके साथ किसी के रिश्ते बेहतर नहीं हैं.

Advertisement
Pisces Tarot Horscope Pisces Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

 मीन (Pisces):-

Cards:- The Star

किसी की बदतमीजी के चलते आपको काफी कुछ सुनना और सहन करना पड़ सकता हैं.सामने वाले पर प्यार से समझाने का कोई भी असर पड़ता नजर नहीं आ रहा हैं.कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी की ईर्ष्या के वजह से आपके साथ आया एक बेहतरीन अवसर उच्च अधिकारी ने किसी अन्य को दे दिया हैं.इस बात से मन में क्रोध और गुस्सा दोनों ही बढ़ रहा हैं.सामने वाले को अब आपने सबक सीखने की सोच ली हैं.नौकरी में पदोन्नति के साथ मिले स्थानांतरण को आपने स्वीकार कर लिया हैं. ऐसे मित्रों से जो पीठ पीछे आपका नुकसान पहुंचाने की सोचते हैं.इनसे दूर रहिए. परिवार में यदि आपके साथ किसी के रिश्ते बेहतर नहीं हैं.तो आपको सामने वाले से खुलकर अपनी बात रखें.और उसको मानने का प्रयास करें.गुस्से और चिढ़ में अपना आपा ना खोए. किसी के साथ भी कोई भी विवाद की स्थिति ना बनाने दें.अपने धैर्य और संयम को बनाए रखें.सामने वाला खुद ही नम्र हो जाएगा.

Advertisement

स्वास्थ्य: सिरदर्द के चलते चिकित्सक ने सी. टी.स्कैन करवाने की सलाह दी हैं.इस सलाह को अपने स्वास्थ्य के लिए चेतावनी ही समझें.

आर्थिक स्थिति:कुछ विवादों के चलते पारिवारिक संपत्ति से आपको कुछ भी ज्यादा प्राप्त नहीं हो रहा हैं.जिससे मन परेशान हैं.

रिश्ते:लोगों के साथ आपका व्यवहार नम्र होने से सभी का सहयोग हमेशा आपको मिलता रहता हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement