टैरो राशिफल 16 जुलाई 2025: मकर राशि वाले परेशानियों से घबराएं नहीं, सेहत का रखें खास ध्यान

टैरो राशिफल 16 जुलाई 2025: काफी कुछ बदलाव कार्य क्षेत्र में हो रहे हैं.साथ ही कुछ लोगों का स्थानांतरण भी हो सकता हैं.इस सूचना ने सभी लोगों के मन में काफी हलचल मचा दी है.काफी दिनों से कार्य के प्रति उदासीनता और थकान के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता हैं.

Advertisement
Capricorn Tarot Horscope Capricorn Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

मकर (Capricorn):-

Cards:- Three of swords 

किसी ऐसे रिश्ते का पुनः जीवन में आना जो आज अतीत हो चुका हैं.आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दरार डाल सकता हैं.अचानक से आपकी ये सच्चाई सामने वाले के सामने आने से दोनों के बीच एक खामोशी छा सकती हैं.अपने प्रिय की तरफ अपनी ईमानदारी साबित करने का प्रयास करें.कार्य क्षेत्र में आए नए अधिकारी की अपने पद को लेकर अकड़ सभी के लिए कुछ ना कुछ मुसीबतें बढ़ा सकती हैं.काफी कुछ बदलाव कार्य क्षेत्र में हो रहे हैं.साथ ही कुछ लोगों का स्थानांतरण भी हो सकता हैं.इस सूचना ने सभी लोगों के मन में काफी हलचल मचा दी है.काफी दिनों से कार्य के प्रति उदासीनता और थकान के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता हैं.चिकित्सक ने किसी भी बात को लेकर ज्यादा तनाव करने की मनाही की हैं.परिवार में किसी बात को लेकर बड़े लोगों के बीच विचार विमर्श हो सकता हैं.समस्या आर्थिक हो सकती है.कोशिश करें कि साथ बैठ कर सभी समस्याओं का समाधान ढूंढा जाएं.

Advertisement

स्वास्थ्य: पेट में अपच की समस्या बढ़ती ही जा रही हैं.खानपान पर नियंत्रण और अनियमित दिनचर्या को रोकने में असफल साबित हो रहे हैं.

आर्थिक स्थिति:परिवार का कोई करीबी आपकी बचत राशि को हड़प सकता हैं.ये भी हो सकता हैं,की काफी कुछ कीमती सामान चोरी हो जाएं.

रिश्ते: रिश्ते मजबूती से निभाए जाते हैं,मजबूरी में नहीं.ऐसे रिश्ते जिसमें प्रेम की भावना नहीं.उनसे दूर होना अच्छा हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement