Tarot Rashifal 16 June 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को नहीं मिलेगा उधार दिया पैसा, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 16 June 2025 Dhanu(Sagittarius): किसी गलत निर्णय के चलते काफी नुकसान का सामना करना पड़ गया है. जिस वजह से आर्थिक हानि के साथ मान सम्मान की भी हानि होने की संभावना बनती नजर आ सकती हैं.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards :- The Tower

किसी बात को लेकर सजग रहने के लिए अंतर्मन बार-बार संकेतों के रूप में संदेश दे रहा है. किसी बात को लेकर ये ईश्वर की चेतावनी हो सकती हैं. आप इन बातों को अनसुना करके अपने लिए काफी बड़ी मुसीबत को खड़ी कर देंगे. लगातार मिलती सफलता और आर्थिक रूप से मजबूती ने अहंकार और दंभ को जीवन में जगह दे दी है. सभी को खुद से छोटा समझने की कोशिश लोगों से दूर कर सकती हैं. व्यवहार का रूखापन  मित्रों और सहयोगियों को प्रभावित कर सकता हैं. किसी गलत निर्णय के चलते काफी नुकसान का सामना करना पड़ गया है. जिस वजह से आर्थिक हानि के साथ मान सम्मान की भी हानि होने की संभावना बनती नजर आ सकती हैं. अपने व्यवहार को  लचीला और नम्र बनाए. ऐसे लोग जो आपके लिए परेशानियां बढ़ा सकते है. उनसे दूर रहना आपके लिए अच्छा रहेगा. अपने से बड़ों का सम्मान करें.  दूसरों की बातों को हमेशा अनसुना करने की आपकी आदत बदलने की जरूरत है. कई बार बातें हमारे हित में हो सकती है. किसी के उकसाने पर व्यर्थ के विवाद में उलझ सकते है. पहले बातों की सच्चाई की जांच करे, फिर उस पर फैसला ले. बिना जांचे और बिना समझे आगे बढ़ना रिश्तों में दूरियां ला सकता हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य :  व्यर्थ के तनाव और चिंता से दूर रहने का प्रयास कीजिए. नियमित दिनचर्या अपनाने का प्रयास कर सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति : धन की आवक काफी कम हो रही है. उधार दिया हुआ धन कहीं से भी वापस नही मिल पा रहा है. उधार लिए हुए लोगों ने दूरी बना ली है. 

रिश्ते : जीवनसाथी के कर्कश व्यवहार के चलते आप बात करना कम कर सकते हैं. सामने वाले को उसकी गलती समझने का इससे अच्छा उपाय आपके पास नहीं है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement