टैरो राशिफल 16 जुलाई 2025: धनु राशि वालों मिल सकता है ऐसा धन, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

टैरो राशिफल 16 जुलाई 2025: किसी कार्य में कड़ी मेहनत और परिश्रम के बावजूद मिली सफलता ने आपको उतना उत्साहित नहीं कर रही हैं. जितनी कि आपने उम्मीद बना कर रखी थी. कार्य में हुई गलतियों का पुनः अवलोकन कर अपनी सफलता में आई कमी को समझने का प्रयास करें.

Advertisement
Sagittarius Tarot Horscope Sagittarius Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

धनु (Sagittarius):-

Cards:- The Moon

किसी नए कार्य की शुरुआत मन मुताबिक नहीं होने से कुछ परेशान हो सकते है.लंबी प्रतीक्षा के बाद किए कार्य से आपको काफी उम्मीदें थी.किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ अपनी परेशानी को साझा करना बेहतर रहेगा.पूर्व की अप्रिय यादों और गलतियों को लेकर खुद को कसूरवार न माने.जो बीत गया.उसे वापस तो लाया नही जा सकता.फिर बार बार उन यादों के कारण आत्मग्लानि क्यों महसूस करते है.अपने नजरिए में बदलाव लाना आपके हित में साबित होगा.अपनी गलतियों पर खुद को कोसने की जगह उन पर विचार कीजिए.ताकि आगे उनका दोहराव ना करें.कुछ रिश्तों में सुधार लाया जा सकता है.समय अनुकूल है.प्रयास करें अपने सभी रिश्तों में मिठास लाने की.परिजनों के साथ अपने किसी बड़ी पूजा पाठ के आयोजन की योजना बना सकते है.कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना भी मिलती नजर आ रही है.

Advertisement

स्वास्थ्य:सिर दर्द की शिकायत बनी हुई है.किसी बड़े चिकित्सक से मुलाकात कर सकते है.गर्भवती महिलाएं अपनी आंखों का ख्याल रखे.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में सुधार नजर आ सकता है.धन कमाने के नए साधन ढूंढ सकते है.

रिश्ते: परिजनों और मित्रों के साथ अपने व्यवहार में परिवर्तन लायेंगे.जीवनसाथी की कलह से तंग होकर खुद को अकेला महसूस कर सकते है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement