मीन (Pisces):- Cards :- The Hanged Man
कार्य क्षेत्र में किसी के साथ बढ़ती आपकी नजदीकियां अन्य लोगों के आंखों की किरकिरी बन सकती है. ऐसे समय कार्य को ठंडे दिमाग से पूरा करें. हड़बड़ी या जल्दबाजी में किए कार्य कई बार अच्छी खासी स्थिति को खराब कर सकते है. अत्यधिक क्रोध कार्य की सफलता को प्रभावित कर सकता है. कि पूर्व में किसी की गई मदद को आप भूल चुके हैं. हो सकता है आज उसे आपकी सहायता की आवश्यकता हो और आप उसे पर ध्यान ही ना दे रहे हो. किसी भी चीज को हद से ज्यादा अनदेखा करना नुकसानदेह साबित हो सकता है. मामलों में आप इतने उलझ गए हैं. कि दूसरे महत्वपूर्ण पहलुओं पर आपका ध्यान ही ना जा रहा हो. सभी कार्यों को लेकर साथ चलने का प्रयास आपकी सफलता में आपके लिए सहायक साबित हो सकता है. दूसरे के काम में हस्तक्षेप न करें. आपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए नए विचारों की योजनाएं बनाने का प्रयास करें. जीवन में कुछ समझौते करने पड़ सकते है. कार्य क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं को नजर अंदाज ना करें. किसी बात की अति आपको नुकसान पहुंचा सकती है.
स्वास्थ्य :छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याओं को अनदेखा न करें. व्यर्थ की जल्दबाजी मानसिक तनाव बढ़ा सकती है. पाचन संबंधी समस्या से ग्रस्त हो सकते है.
आर्थिक स्थिति : आपको आपके पिता की तरफ से किसी संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. नई नौकरी की प्राप्ति आपकी आर्थिक स्थिति को सामान्य बन सकती है. अपने पैसों का सही उपयोग कर लाभ प्राप्त कीजिए.
रिश्ते : सास ससुर के साथ रिश्तों में सुधार आएगा . परिवार के सभी सदस्यों के साथ रिश्ते सुधरेंगे. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है.
दिशा भटनागर