Tarot Rashifal 15 July 2025 Mithun(Gemini): जानें कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal 15 July 2025 Mithun(Gemini): जीवनसाथी के साथ किसी नए कार्य की योजना बनाएंगे. हालांकि इस कार्य का आपको ज्यादा अनुभव नहीं है. संतान का स्वास्थ्य और शिक्षा सही नहीं चल रही है. जिसके चलते आप तनाव ग्रस्त हो सकते हैं.

Advertisement
Gemini Horoscope Gemini Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मिथुन (Gemini):-

Cards:- King of Cups

कार्य क्षेत्र में किसी नए अधिकारी का आगमन तूफ़ान ले आ सकता हैं. जिस कारण कार्य क्षेत्र दो भागों में विभाजित नजर आ सकता हैं. किसी नई योजना पर विचार विमर्श के कारण आप काफी समय सामने वाले के साथ बीता सकते हैं. जिससे आप दोनों के रिश्तों को लेकर सुगबुगाहट हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में शांति से काम लेना ओर शक्ति की जगह नीति से काम लेना अच्छा रहेगा. यह समय परिवर्तन का है. इसलिए कुछ ऐसी स्थितियां आ सकती हैं. जिनका उद्देश्य आपकी परीक्षा लेने का हो. इस समय की थोड़ी सी मेहनत से आपको अच्छी सफलता मिल सकती हैं. भविष्य की योजनाओं पर पुनर्विचार करें. और अच्छे से सोच रहे समझने के बाद उन्हें आगे बढ़ाएं. जीवनसाथी के साथ किसी नए कार्य की योजना बनाएंगे. हालांकि इस कार्य का आपको ज्यादा अनुभव नहीं है. संतान का स्वास्थ्य और शिक्षा सही नहीं चल रही है. जिसके चलते आप तनाव ग्रस्त हो सकते हैं. यह समय अपनी ऊर्जा को संचित करने का है. ताकि निकट भविष्य में आने वाली परिस्थितियों का सामना पूरी हिम्मत से किया जा सके.

Advertisement

स्वास्थ्य:जीवनसाथी के पेट में दर्द काफी बढ़ता जा रहा हैं. जिसके कारण आप चिंतित हो सकते हैं.

आर्थिक स्थिति: किसी मित्र के कहने पर उसके व्यवसाय में साझेदारी कर सकते हैं. आपको विश्वास हैं, कि यह फायदे का सौदा साबित होगा.

रिश्ते: जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति का आगमन आपको रोमांचित कर सकता है. इस व्यक्ति के साथ आपके अतीत में घनिष्ठ संबंध हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement