कर्क (Cancer):-
Cards:- The Emperor
कार्य क्षेत्र में आया नया सहयोगी आपके साथ कठोर व्यवहार कर सकता हैं. अतीत में इसके परिवार के साथ आपके रिश्ते काफी अच्छे थे. आप दोनों के रिश्तों का असर आपके कार्य करने में अड़चनें ना उत्पन्न कर दे. इस बात का आप ध्यान रख रहे हैं. आपका प्रिय किसी कार्य के सिलसिले में विदेश जाने की तैयारी कर सकता है. इस बात से मन उदास हो सकता हैं. परिजनों से अपने विवाह की बात कर सकते हैं. पड़ोस में आया कोई व्यक्ति अपने व्यवसाय के लिए आपसे बातचीत कर सकता है. और साथ ही आपके व्यवसाय में साझेदारी का प्रस्ताव भी देने की संभावना बन रही है. अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पूर्व सामने वाले के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर लेना आपके लिए बेहतर होगा. अपने गुस्से पर थोड़ा नियंत्रण रखें. परिजनों के साथ अपने संबंधों को सुधारने का प्रयास करना समझदारी है. ससुराल पक्ष के व्यवसाय में साझेदारी कर सकते है. अपने स्वभाव में थोड़ा सा परिवर्तन लाएं. सामने वाले की बात को सुनने का प्रयास करें.
स्वास्थ्य: तीखा मिर्च मसाले वाला भोजन आपको नुकसान दे सकता हैं. पेट में अल्सर होने की संभावना बन सकती है.
आर्थिक स्थिति: वेतन वृद्धि न होने से असंतुष्ट हो सकते हैं. फिजूल खर्ची पर रोक लगाने का प्रयास करेंगे.
रिश्ते: व्यवहार की कठोरता आपसे लोगों को दूर कर सकती है. सामने वाला आपसे किसी भी विषय में बात करने में हिचक महसूस करेगा.
दिशा भटनागर