Tarot Rashifal 14 October 2024 Mesh (Aries): दर्द से परेशान रहेंगे मेष राशि वाले, जानिए कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति

कई बार अपने उच्च अधिकारियों को इस बाबत सूचित भी किया पर अभी तक कोई भी सकारात्मक परिणाम नजर नहीं आया है. इन सब परेशानियों के चलते नई नौकरी पर विचार कर सकते हैं.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:29 AM IST

मेष(Aries):- 

Cards:- Five of wands 

किसी गलत बात के चलते आपके साथ कार्य क्षेत्र में काफी समय से पक्षपात होता चला आ रहा है. कई बार अपने उच्च अधिकारियों को इस बाबत सूचित भी किया पर अभी तक कोई भी सकारात्मक परिणाम नजर नहीं आया है. इन सब परेशानियों के चलते नई नौकरी पर विचार कर सकते हैं. व्यर्थ के लड़ाई झगड़े से खुद को दूर रखने का प्रयत्न करते आए हैं. इन सभी स्थितियों के चलते स्वभाव में क्रोध और चिड़चिड़ाहट बढ़ती जा रही है. इन परिस्थितियों में छोटी छोटी चीजों को गंभीरता से सुलझाना तथा विचारों की उलझन से मुक्त होकर शांत भाव से फैसले लेने में ही समझदारी है. जल्दबाजी में किसी भी निर्णय पर ना जाएं. इस समय संतुलन बनाना और संयम के साथ काम लेना आवश्यक है. अगर कार्य में असफलता मिली है, तो उससे बहुत ज्यादा निराश होने की जगह अपनी कमी पर विचार करें.

Advertisement

स्वास्थ्य: लंबे समय से दांत के दर्द से परेशान हैं. अब जब दर्द असहनीय होने लगा है, तो चिकित्सक के पास जाने पर विचार कर रहे हैं. किसी भी समस्या को असहनीय स्थिति तक पहुंचाने से पहले अच्छे चिकित्सक को दिखकर इलाज शुरू करना बेहतर होगा.

आर्थिक स्थिति: नौकरी में कुछ लोगों की वेतन वृद्धि को रोक दिया है, जिसमें आप भी शामिल है. व्यर्थ के खर्चे न करें.

रिश्ते: किसी रिश्ते में बंधकर रहना आपके लिए असहनीय है. माता-पिता द्वारा विवाह के लिए दवाब डालना आपको परेशान कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement