कन्या (Virgo):-
Cards:- Four of swords
कार्य की अधिकता के चलते कभी भी परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर इस समय गंभीर नहीं है. जिस कारण परिजन आपसे इस बात की शिकायत कर सकते हैं. किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती हैं. किसी एक स्थिति को सही करने के लिए दूसरी स्थिति को नगण्य नहीं मानते हैं. अभी हाल में किसी कठिन परिस्थिति से बाहर निकल कर आए है. विचारों में अभी काफी उथल पुथल चल रही है. मन को शांति देने के लिए थोड़ा समय कार्य से विश्राम ले सकते है. जिससे कि किसी नई योजना पर कार्य करने से पहले विचारों में ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आ सके. ये समय बदलाव का है. अपनी सोच और व्यवहार में बदलाव लाइए. प्रियजनों के साथ नम्रता पूर्ण व्यवहार कीजिए. जिन परिस्थितियों पर बस नही चल रहा हो. उसको सुलझाने का प्रयत्न करना बेवकूफी है. वक्त आने पर उसका निराकरण मिल जायेगा. वर्तमान में रहते हुए अतीत की यादों का बोझ साथ लेकर ना घूमे. जो बीत गया उसको लेकर पछताने से अच्छा है कि भविष्य में ऐसी गलतियों का न दोहराएं.
स्वास्थ्य :स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें. बढ़ता हुआ तनाव मानसिक रोगों को जन्म दे सकता है. कार्य के साथ आराम भी आवश्यक है.
आर्थिक स्थिति: पूर्व में किसी गए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है. पैसों के लेनदेन में सजग रहें.
रिश्ते :परिवार के साथ यात्रा की योजना बना सकते है. लोगों से बात करते समय अपनी वाणी और स्वभाव पर ध्यान जरूर दें.
दिशा भटनागर