टैरो राशिफल 13 August 2024: मेष राशि वाले आज प्रेम संबंधों में सतर्क रहें, ऐसा बीतेगा आपका दिन

Tarot horoscope 13 August 2024: परिजनों से सहयोग समर्थन पाएंगे. जिम्मेदारों की सीख सलाह बनाए रखेंगे. वाणी व्यवहार का संतुलन बढ़ाएंगे. सब से बनाकर चलें. सहनशीलता बनाए रहेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. कुटुम्बियों का साथ सहयोग बना रहेगा. वार्ता में गंभीरता दिखाएंगे. मेहमानों की आवक बनी रह सकती है. व्यवहार में सहजता सजगता बढ़ाएं. आकस्मिक घटनाक्रम बना रह सकता है. सामंजस्य बनाकर चलें. अप्रत्याशितता बनी रहेगी. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. अवसरों को भुनाने की कोशिश रखें.

Advertisement
मेष राशिफल मेष राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मेष- परिजनों से सहयोग समर्थन पाएंगे. जिम्मेदारों की सीख सलाह बनाए रखेंगे. वाणी व्यवहार का संतुलन बढ़ाएंगे. सब से बनाकर चलें. सहनशीलता बनाए रहेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. कुटुम्बियों का साथ सहयोग बना रहेगा. वार्ता में गंभीरता दिखाएंगे. मेहमानों की आवक बनी रह सकती है. व्यवहार में सहजता सजगता बढ़ाएं. आकस्मिक घटनाक्रम बना रह सकता है. सामंजस्य बनाकर चलें. अप्रत्याशितता बनी रहेगी. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. अवसरों को भुनाने की कोशिश रखें.

Advertisement

धन लाभ- मिलेजुले परिणाम बने रहेंगे. अड़चनों पर अनुशासन से अंकुश लगाएंगे. विरोधियों से सजग रहेंगे. व्यवस्था पर जोर रखेंगे. परिस्थितियां चुनौती पूर्ण रहेंगी. धैर्य विवेक से कार्य सधेंगे. करियर कारोबार के प्रयास सामान्य रहेंगे. उद्योग वाणिज्य में जल्दबाजी न दिखाएं. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. आय सामान्य रहेगी. जरूरी सूचना मिलना संभव है. मितभाषी बने रहें. पहल न करें. अति श्रम व अतिभार से बचें.

प्रेम मैत्री- प्रेम संबंधों में सतर्क रहें. बड़प्पन से आगे बढ़ें. रक्त संबंधों में सुधार होगा. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. वाणी व्यवहार में मधुरता बनाए रखेंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. सभी के प्रति स्नेह रखें. निजी विषयों में फोकस बढ़ाएंगे. साख सम्मान बने रहेंगे. कुल कुटुम्ब से करीबी बढ़ेगी.

स्वास्थ्य मनोबल- सहजता रखें. भेंट संवाद में सजग रहें. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है. वचन निभाएंगे. उत्साह बनाए रहें. मनोबल से काम लें. जिद से बचें.

Advertisement

शुभ अंक : 2 8 9

शुभ रंग : लाल

आज का उपाय : हनुमानजी की पूजा वंदना करें. ओम् अं अंगारकाय नमः का जाप करें. अपरिचित से दूरी रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement