टैरो राशिफल 12 जुलाई 2025: कुंभ राशि वाले निर्णय में दृढ़ता लाएंगे, बीमारी के चलते खर्चा अधिक हो सकता है

टैरो राशिफल 12 जुलाई 2025: अपने निर्णय में दृढ़ता लाइए. कोशिश कीजिए कि कोई भी आपके निर्णयों में हस्तक्षेप कर निर्णय में परिवर्तन न करवा सकें.सभी परिस्थितियों पर विचार करके सटीक निर्णय लीजिए.हो सकता हैं,कि शुरू में लिया गया कोई निर्णय अभी सही कार्य नहीं कर पा रहा हो.

Advertisement
Aquarius Tarot Horscope Aquarius Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-

Cards:- Page of swords

अपने निर्णय में दृढ़ता लाइए. कोशिश कीजिए कि कोई भी आपके निर्णयों में हस्तक्षेप कर निर्णय में परिवर्तन न करवा सकें.सभी परिस्थितियों पर विचार करके सटीक निर्णय लीजिए.हो सकता हैं,कि शुरू में लिया गया कोई निर्णय अभी  सही कार्य नहीं कर पा रहा हो.इस समय धैर्य और संयम से कार्य आगे बढ़ने की प्रतीक्षा कीजिए.आगे चलकर आपका निर्णय सही साबित होगा.ऐसा मन में विश्वास रखें. विचारों में नकारात्मकता न आने दे.यदि किसी कार्य में सफलता नहीं मिल पाई है.तो कार्य को रोकने की जगह उसे करने के तरीके में बदलाव कीजिए.कार्य में गति अपने आपआती नजर आएगी.यदि आपके मन में किसी बात को लेकर संशय है.तो उस बात को समझने का प्रयास करें.किसी भी बात को दूसरे के साथ साझा करने से पहले यह देख ले. कि कहीं वो आपकी बातों की निजता न कम कर दें.संतान की शिक्षा को लेकर काफी चिंतित हो सकते है.किसी अच्छे संस्थान में भर्ती को लेकर काफी प्रयासरत है.

Advertisement

स्वास्थ्य : पूर्व की कोई स्वास्थ्य समस्या जीवनसाथी को परेशान कर रही है.चिकित्सक ने शल्य चिकित्सा की संभावना से इंकार नहीं किया है.

आर्थिक स्थिति: किसी को दूसरे के विश्वास पर दिया उधार अभी नी मिल पाया है. बीमारी के चलते खर्चा अधिक हो सकता हैं.

रिश्ते: अपने रिश्तों की अहमियत समझे. दूसरे की किसी कमी का मजाक न बनाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement