मेष (Aries):-
Cards:- The Star
कुछ अच्छे अवसर अचानक से आपके सामने आने वाले हैं. आप इतने सारे अवसरों को देखकर थोड़ी दुविधा महसूस करेंगे. काफी अच्छे अवसर होंगे सभी. आपको अब सभी अवसरों को अच्छे से सोच समझकर अच्छे अवसरों का चयन करना है. आप किसी अनुभवी व्यक्ति सेअपने चयन से संबंधित मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ सकते हैं. आपके सामने कुछ अच्छे विवाह प्रस्ताव आए है.
आपके परिजनों ने उनमें से अच्छे प्रस्तावों का चयन किया है और अब आपके अंतिम निर्णय की सभी को बेसब्री से प्रतीक्षा है. आप अपने जीवनसाथी में जिन गुणों को देखना चाहते है,उसी के अनुसार आपने सही व्यक्ति का चयन कर अपने परिजनों को अपना फैसला बता दिया है. अब आप सभी सामने वाले की सहमति का इंतजार कर रहे हैं. आपने अपने जीवन के सभी क्षेत्रों को अच्छे से संतुलित करके रखा है. आप किसी को भी आपसे शिकायत का अवसर नहीं देते हैं. अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छे से करते आए है।सभी आपका काफी मान सम्मान करते हैं.
दिशा भटनागर