Tarot Rashifal 10 June 2024 Kanya (Virgo): व्यवसाय में आर्थिक हानि हो सकती है, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें

किसी बड़ी बीमारी की आशंका से परेशान हो सकते है. परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग की तबियत को लेकर परेशान हो सकते है.दुर्घटना से बचकर रहे.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कन्या (Virgo):-
Cards:- Five of Pentacles

आपका स्वास्थ्य इस समय  बिल्कुल भी ठीक नहीं चल रहा है. काफी समय से आप अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर रहे थे.आपकी इस लापरवाही के चलते आपके परिजन भी आपसे काफी नाराज है. आप अपने कार्य क्षेत्र में काफी मेहनत और लगन से अपने कार्यों को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं.आपके उच्च अधिकारी आपके साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं. जिसके चलते आपकी पदोन्नति नहीं हो पा रही है. आप लगातार प्रयास कर रहे हैं, कि आपकी पदोन्नति हो. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी पहले से सुधार आ सके.एक नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं. जिससे  आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके.इतनी परेशानी के बाद भी आपको अपने ईश्वर पर अटूट  विश्वास है. आप जानते हैं,कि परेशानियां चाहे कितनी बड़ी क्यों ना हो उनका हल आपको जरूर मिलेगा.अपने प्रिय के साथ विवाह की इच्छा लंबे समय से है.पर आर्थिक रूप से मजबूत न होने के कारण उसके परिजनों से बात नहीं कर पा रहे है.

Advertisement

स्वास्थ्य : किसी बड़ी बीमारी की आशंका से परेशान हो सकते है. परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग की तबियत को लेकर परेशान हो सकते है.दुर्घटना से बचकर रहे.

आर्थिक स्थिति:व्यवसाय में आर्थिक हानि हो सकती है.किसी को दिया पैसा डूब सकता है. जीवनसाथी ने आर्थिक स्थिति के चलते दूरी बना ली है.

रिश्ते : रिश्तों में विश्वास घात मिल सकता है. किसी नए अवसर पर सबने आपको नजरंदाज कर दिया है. जिससे मन आहत है.

सलाह : किसी नई संपत्ति को खरीदने से पहले सभी महत्वपूर्ण बातों को जान लीजिए. उसके बाद ही कोई निर्णय पर पहुंचे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement