Tarot Rashifal 10 June 2024 Singh (Leo): स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है, वित्तीय मामलों में भी सावधानी रखें

स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है.लगातार होने वाली यात्राओं के खानपान की अनियमितता पेट को खराब कर सकती है.गरिष्ठ और तले भुने भोजन से थोड़ा परहेज करें.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

सिंह (Leo):-
Card:- Seven of Swords

लोगों पर विश्वास करे,पर अतिविश्वास ना करें. वक्त अभी प्रतिकूल है. कानूनी एवं वित्तीय मामलों में सावधान रहने की जरूरत है..जल्दबाजी में कार्य न करे.कार्य को पूरा करने के बाद ही दूसरे कार्य को शुरू करे.आपको धैर्य और संयम के साथ कार्य करना चाहिए.आपकी आदत  जल्दबाजी से  कार्य को पूरा करने की है.जिसके कारण कई बार आपको छोटी छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है.हालाकि आप उसने बाहर निकल आते है.पर सतर्कता रखना आपके लिए बेहतर होगा. आपकी सोच बहुत अच्छी है,आप जीवन में बहुत तरक्की करना चाहते है.और जीवन को सफलता की ऊंचाई तक लेकर जाना भी चाहते भी है.आपको थोड़ा ठहराव लाने की जरूरत है आपकी सोच,आपके दृष्टिकोण में.यदि कोई विवाह संबंधी प्रस्ताव आपके सामने आता है.तो पहले अच्छे से सोच विचार और जानकारी लेने के बाद ही आगे निर्णय लेना चाहिए. चापलूस लोगों से बचकर रहें.

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है.लगातार होने वाली यात्राओं के खानपान की अनियमितता पेट को खराब कर सकती है.गरिष्ठ और तले भुने भोजन से थोड़ा परहेज करें.

रिश्ते : पति पत्नी के बीच अनबन बढ़ सकती है.पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. भाई बहनों में पैसों को लेकर तनाव रहेगा.

सलाह : जीवन में रिश्तों की अहमियत पैसों से ज्यादा होती है. पर यदि कोई आपका हक छीनने की कोशिश करे,तो उसको रोकना भी जरूरी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement