टैरो राशिफल 10 जुलाई 2025: धनु राशि वालों मिल सकती है कोई गुडन्यूज, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot horoscope 10 जुलाई 2025: आपके किसी सहयोगी को नौकरी छोड़ देने के कारण आपके ऊपर उसके कार्य की एकदम से पूरी जिम्मेदारियां आ गई हैं. आपके लिए यह सब अभी आसानी से पूरा करना मुश्किल हो सकता हैं. अपने उच्च अधिकारियों के सामने अपनी परेशानी रख सकते है.

Advertisement
Sagittarius Tarot Horscope Sagittarius Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards:- Ten of wands

बचपन से ही अपने कार्य के प्रति प्रेम करते आए हैं. अपने कभी कार्यों को लेकर आप काफी जिम्मेदार रहे हैं. पर अब अचानक काफी सारी जिम्मेदारियां सामने आ गई हैं. इतनी सारी मुश्किल परिस्थितियों को देखकर मन काफी व्याकुल हो रहा हैं. खुद को सभी जिम्मेदारियों में अकेला महसूस कर रहे हैं. आपके किसी सहयोगी को नौकरी छोड़ देने के कारण आपके ऊपर उसके कार्य की एकदम से पूरी जिम्मेदारियां आ गई हैं. आपके लिए यह सब अभी आसानी से पूरा करना मुश्किल हो सकता हैं. अपने उच्च अधिकारियों के सामने अपनी परेशानी रख सकते है. कार्य की व्यस्तता के कारण आप परिवार को भी ढंग से समय नहीं दे पा रहे है. आपके परिजन भी आपकी इतनी अधिक व्यस्तता और चिड़चिड़ेपन की वजह से अभी आपसे नाराज हैं. किसी शांत जगह पर जाने का सपना अब पूरा होने जा रहा है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मिला स्थानांतरण आपके सपनों की जगह जैसा ही हैं. पूर्व में किसी मित्र से उसकी गलत मंशा के चलते बातचीत बंद कर दी थी. अचानक से उससे हुई मुलाकात ने सभी गलतफहमियों को दूर कर दिया हैं.  दोनों ही अपने व्यवहार पर शर्मिंदा हो सकते हैं. 

Advertisement

रिश्ते: विवाह के लिए मनचाहे जीवनसाथी की तलाश पूरी हो चुकी हैं. मित्रों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. 

स्वास्थ्य: जरा सी असावधानी के चलते पैरों में काफी चोट लग सकती हैं. ऊंचाई पर चढ़ते उतरते समय सावधान रहें. 

आर्थिक स्थिति: किसी की दिया उधार समय पर वापस ना मिलने से आर्थिक परेशानी हो सकती हैं. इस समय किसी को उधार ना दें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement