सिंह (Leo):-
Cards:- The Star
जीवनसाथी के साथ एक छोटा सा व्यवसाय को शुरू करने की तैयारी कर सकते हैं. हो सकता हैं, कि ये व्यवसाय अभी सीमित जमा पूंजी के साथ शुरू किया जाएं. और बाद में आगे बढ़ने पर थोड़ी और धनराशि डाली जाएं. कार्य क्षेत्र में आया नया अधिकारी आपका पुराना मित्र निकल आया हैं. जिस कारण आप काफी खुश है. पर आपकी ये खुशी ज्यादा समय नहीं रहने वाली ऐसा आपको महसूस हो रहा हैं. सामने वाला आपकी मित्रता का गलत फायदा उठा सकता हैं. परिवार में नन्हे मेहमान के जल्द ही आगमन की खबर मिलने से सभी लोग खुश हैं. किसी नए अवसर के साथ किसी कार्य को पूरी मेहनत से दोबारा शुरू कर सकते हैं. आपकी लगन और ईमानदारी से कुछ सहयोगी शुरू से ही ईर्ष्या करते आए हैं. अब वो आपके विरुद्ध कुछ ऐसा करने की योजना बना सकते हैं. जिससे कि आपको नौकरी से बाहर निकल दिया जाए. ये बात आपको पता चल सकती हैं. आपको इस समय ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है. विवाह के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता हैं.
स्वास्थ्य: हाथों में किसी नुकीली चीज से लगी चोट अब ज्यादा गहरी हो गई हैं. आपकी लापरवाही के कारण शल्य चिकित्सा करवाने की सलाह दी गई हैं.
आर्थिक स्थिति: नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि की सूचना भी मिल सकती हैं. जिससे आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार आएगा.
रिश्ते:किसी रिश्तेदार के घर किसी मांगलिक कार्य में जा सकते हैं. सभी लोग इस उत्सव का अच्छे से आनंद लेंगे.
दिशा भटनागर