Tarot Rashifal 10 april 2025 Pisces (meen): जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी आ सकती है, नई नौकरी के शुभ योग हैं

Tarot Rashifal 10 april 2025 Pisces: परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता हैं. सामने वाला अपनी गलत बात को मनवाने की पूरी कोशिश कर रहे है. आप कोशिश करेंगे कि किसी तरह उनको सच्चाई से अवगत कराया जाएं. जीवनसाथी के साथ शादी के बाद पहली बार कही घूमने की योजना बना सकते हैं.

Advertisement
Tarot Rashifal Tarot Rashifal

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मीन (Pisces):-
Cards:-Eight of wands

किसी बड़ी खुशखबरी की प्रतीक्षा लम्बे समय से बनी हुई हैं. अब ऐसा महसूस कर सकते हैं,कि जल्द ही ये प्रतीक्षा पूरी हो जाएगी. कुछ अच्छे अवसर अचानक से मिलने वाले है. जिनमें से सही अवसर का चयन करना थोड़ा दुविधापूर्ण हो सकता है. संतान के विवाह की बातचीत शुरू कर सकते है. किसी बड़े उच्च अधिकारियों के साथ किसी परियोजना में शामिल होने का अवसर जल्द ही मिल सकता हैं. इस परियोजना के चलते विदेश भी जा सकते हैं.

Advertisement

परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता हैं. सामने वाला अपनी गलत बात को मनवाने की पूरी कोशिश कर रहे है. आप कोशिश करेंगे कि किसी तरह उनको सच्चाई से अवगत कराया जाएं. जीवनसाथी के साथ शादी के बाद पहली बार कही घूमने की योजना बना सकते हैं. परिवार में जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी आ सकती हैं. ये किसी नन्हें मेहमान के आगमन या नई नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती हैं. 

रिश्ते:साले के साथ आपके रिश्ते उसके अंतर्जातीय विवाह के कारण खराब हो चुके है. जीवनसाथी के समझने पर अब आप सामने वाले से रिश्ते सुधारने पर विचार कर रहे हैं. 

स्वास्थ्य:जीवनसाथी की बार बार बिगड़ती तबियत ने चिंतित कर दिया हैं. किसी बड़े चिकित्सक के पास परामर्श के लिए जा सकते हैं. 

Advertisement

आर्थिक स्थिति:किसी कार्य की सफलता ने काफी अच्छा लाभ पहुंचाया है. व्यर्थ की फिजूलखर्ची पर थोड़ा नियंत्रण रखें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement