Tarot Rashifal 10 april 2025 Aquarius (kumbh): नए लोगों से मित्रता व्यवसाय में लाभ देगी, शुभ समाचार मिलेंगे

Tarot Rashifal 10 april 2025 Aquarius: नई नौकरी की तलाश लंबे समय से चली आ रही थी. जल्द ही शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना भी प्राप्त हो सकती है. नए स्थान पर जाने का अवसर उत्साहित कर देगा. जल्द ही संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. नए लोगों से मित्रता व्यवसाय में लाभदायक साबित हो सकेगी. 

Advertisement
Tarot Rashifal Tarot Rashifal

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Eight of swords 

किसी के बहकावे में आकर लिया गया निर्णय आपकी बड़ी भूल साबित हो सकता हैं. सामने वाले पर अंधविश्वास आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता हैं. सामने वाले ने इस नुकसान की जिम्मेदारी सारी आपके ऊपर डाल दी हैं. इससे मन काफी आहत है. जल्द ही जीवन में नया बदलाव जीवन आता दिखाई देगा. मतलबी लोगों से दूरी बना सकते हैं. ऐसे रिश्ते जो सिर्फ आपके लिए मजबूरी बनता जा रह हैं. उससे निजात पाने के प्रयास में तेजी ला सकते हैं. बुरा समय सभी लोगों के दोहरे व्यक्तित्व को सामने ले आता है.

Advertisement

ऐसे रिश्ते जिसमें लंबे समय से कड़वाहट बनी हुई थी. वह अब सुधारते नजर आएंगे. नई नौकरी की तलाश लंबे समय से चली आ रही थी. जल्द ही शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना भी प्राप्त हो सकती है. नए स्थान पर जाने का अवसर उत्साहित कर देगा. जल्द ही संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. नए लोगों से मित्रता व्यवसाय में लाभदायक साबित हो सकेगी. 

स्वास्थ्य : परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग के स्वास्थ्य को बनी चिंता बनी हुई हैं. अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर परेशान हो सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति को धीरे-धीरे बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. धन कमाने के नए साधन खोजने का प्रयास करेंगे. 

रिश्ते: कुछ रिश्तों की सच्चाई दु:खद हो सकती है. ऐसे रिश्तों से दूर जाकर अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास कीजिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement