मिथुन (Gemini):- Cards:- Seven of cups
काफी अच्छे परिवर्तन सामने से आ रहे हैं. जो आपके कार्य क्षेत्र और व्यावसायिक जीवन में बदलाव ला सकते हैं. जीवन में सफलता की तरफ बढ़ते समय सावधानी से सही रास्तों का चयन जरूरी होता है. कई बार झूठी आशा और गलत निर्णय के चलते सही का चयन मुश्किल होता है. ऐसी ही कुछ स्थिति अभी आपके सम्मुख बनी हुई हैं. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ मिला स्थानांतरण आपको पूरी तरह स्वीकार नहीं हैं. जिसके चलते उच्च अधिकारियों से बात अभी कोई सही निर्णय तक नहीं आ पाई हैं. वास्तव में हम इतने महत्वाकांक्षी हैं और अपनी महत्वाकांक्षाओं को आसानी तथा जल्दी से पूरी करने के लिए कई बार सही राह से हट जाते हैं. किसी ऐसे व्यक्ति से प्रेम संबंध का प्रस्ताव मिल सकता हैं. जो पूर्व में कभी आपके मित्र के साथ था. अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. विदेश जाने की इच्छा को पूरी कर सकते हैं.
स्वास्थ्य: जल्दबाजी में उतरते समय पैर में आई मोच अभी तक दर्द दे रही हैं. गरिष्ठ भोजन का सेवन कम करें साथ ही सुबह सैर की आदत डालें.
आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर परिवार में तनाव हो सकता हैं. किसी संपत्ति के बंटवारे में साझेदार के साथ बहस होने की स्थिति बन सकती हैं.
रिश्ते: ऐसा कोई अचानक से मिल सकता हैं. जिसके स्टेक वक्त आपकी अच्छी मित्रता रही थीं. दोनों मिलकर अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
दिशा भटनागर