टैरो राशिफल 1 जनवरी 2025: मीन राशि नए साल का पहला दिन काफी शुभ रहेगा, जानिए क्या कहते हैं आपके टैरो कार्ड

Tarot horoscope 1 जनवरी 2025: आपका कोई मित्र काफी समय बाद आपसे कही दूर से मिलने आ सकता है. आपके लिए वो एक अच्छा अवसर लेकर आ रहा है. आप काफी समय से विदेश में बसने की चाह रखते आए है.अब आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है.आपने किसी नए मकान को खरीदने के प्रयास शुरू कर दिए है. अपने परिजनों की सुख सुविधाओं का ख्याल रख सकते है.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

 मीन (Pisces):-
Cards:- Knight of swords

बीते साल से आपको काफी अच्छी ओर बुरी यादें मिली है. इस नए वर्ष सिर्फ अच्छी यादें ही मिले इसकी कोशिश करेंगे. अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास कर सकेंगे. समय के साथ अपने विचारों में परिवर्तन ला सकते है. पहले से अधिक सोच को सकारात्मक बनाएंगे. किसी नए कार्य का प्रस्ताव में आपकी सहमति लग सकती है.. कार्य में  जोखिम जरूर है,लेकिन कार्य की सफलता से आगे  काफी अच्छे अवसर प्राप्त होने की राह खुलती जायेगी. आपका कोई मित्र काफी समय बाद आपसे कही दूर से मिलने आ सकता है. आपके लिए वो एक अच्छा अवसर लेकर आ रहा है. आप काफी समय से विदेश में बसने की चाह रखते आए है. अब आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. आपने किसी नए मकान को खरीदने के प्रयास शुरू कर दिए है.अपने परिजनों की सुख सुविधाओं का ख्याल रख सकते है. जल्द ही आप किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात करेंगे,जो आपके व्यवसाय में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. इस नए व्यक्ति से आपकी मुलाकात जल्द ही घनिष्ठता में परिवर्तित हो जायेगी.

Advertisement

स्वास्थ्य : किसी बड़े स्वास्थ्य समस्या की आशंका से मन परेशान हो सकता है. चिकित्सक ने जांच पड़ताल करने को कहा है. आपको आशा है, कि जल्द ही वह आशंका निर्मूल साबित होगी.

आर्थिक स्थिति: अचानक से कुछ धन कमाने के नए स्रोत खुलती नजर आ सकते हैं. सामाजिक सेवा के कार्य में धन से सहायता कर सकते है. किसी छोटे बच्चों की पढ़ाई का सारा भार अपने ऊपर ले सकते हैं.

रिश्ते : व्यावसायिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन को अलग रखने का प्रयास करें. परिजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने का प्रयास करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement