Tarot Rashifal 09 november 2024 Dhanu (Sagittarius): ईश्वर के प्रति श्रद्धा और भक्ति बढ़ेगी, पैरो में दर्द की समस्या रहेगी

Tarot Rashifal 09 november 2024 Dhanu (Sagittarius): स्वभाव में जल्दबाजी की जगह गंभीरता लाने का प्रयास करें. प्रकृति से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं. सफलता प्राप्त करने के बाद स्वभाव में अहंकार या दंभ को मत आने दीजिए. व्यवसाय में धन लगाने से पूर्व अच्छे से सोच विचार कर लीजिए.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

धनु (Sagittarius):- Cards :- Page of Pentacles 
अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम करते आए है. स्वभाव में जल्दबाजी की जगह गंभीरता लाने का प्रयास करें. प्रकृति से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं. सफलता प्राप्त करने के बाद स्वभाव में अहंकार या दंभ को मत आने दीजिए. व्यवसाय में धन लगाने से पूर्व अच्छे से सोच विचार कर लीजिए. नौकरी में परिवर्तन संभव है. समाज के लिए कुछ करने की इच्छा इस कार्य को शुरू करने की प्रेरणा बन रही है. अभी की गई मेहनत और प्रयास भविष्य में अच्छा प्रतिफल दे सकते हैं. इस बात का विश्वास रखिए. ईश्वर के प्रति श्रद्धा और भक्ति बढ़ सकती है. कार्यों में सफलता के लिए ईश्वर का आभार करेंगे. पत्नी और बच्चों के साथ का अच्छा वक्त व्यतीत कर सकते है.

Advertisement

स्वास्थ्य : पैरो में दर्द की समस्या हो सकती है . मानसिक तनाव और अवसाद से बचकर रहने का प्रयास कीजिए. खान पान की अनियमितता पेट की परेशानियों को न्योता दे सकती है.

आर्थिक स्थिति : रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. धन की आवक अच्छी रहेगी . व्यर्थ की चीजों के लिए धन खर्च करने से पूर्व सोच विचार करना बेहतर रहेगा. 

रिश्ते :  कोई मित्र विवाह प्रस्ताव दे सकता है. इस प्रस्ताव पर जल्द ही सभी परिजन अपनी सहमति दे देंगे. पति-पत्नी अपने बीच की अनबन को सुधारने का प्रयास कर सकते है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement