Tarot Rashifal 09 June 2025 Singh(Leo): सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी, सावधान रहें

Tarot Rashifal 09 June 2025 Singh(Leo): थोड़ा सावधानी रखें. जरूरत पड़ने पर किसी सहयोगी से अपनी परेशानी को साझा कीजिए.

Advertisement
Leo Horoscope Leo Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

सिंह (Leo):-
Cards:- Two of swords

किसी बड़े अवसर को प्राप्त करने का मौका मिल सकता हैं पर दुविधा इस बात को लेकर हो सकती हैं, कि इस अवसर को प्राप्त करना आसान नहीं हो रहा हैं. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपको इस अवसर को प्राप्त करने में मदद कर सकती हैं. आप यदि किसी से मदद मांगेंगे, तो आपको मदद अवश्य मिलेगी. किसी नए व्यवसाय को शुरू करने को लेकर आप और आपके मित्र ने योजना बना सकते हैं. प्रिय के साथ किसी रोमांचक यात्रा की तैयारी कर रहे थे. कि अचानक किसी कार्य के कारण आपकी इस यात्रा के स्थगित होने के कारण प्रिय काफी नाराज़ हो रहा है. आपको विश्वास है कि कुछ समय बाद सभी कुछ ठीक हो जाएगा. अगर विचारों में बहुत अधिक द्वंद हैं. तो अपने कार्यों का पुनरावलोकन करें. समस्या और समाधान दोनों नजर आएंगे. हो सकता हैं, कि कार्य क्षेत्र में कोई आपको बहलाने की कोशिश करें. उसके इरादे आपको लेकर ठीक नहीं होंगे. थोड़ा सावधानी रखें. जरूरत पड़ने पर किसी सहयोगी से अपनी परेशानी को साझा कीजिए. 

Advertisement

स्वास्थ्य: कमर के दर्द को लेकर काफी परेशान रह सकते है. चिकित्सक के परामर्श पर कठोर व्यायाम से दूरी बना सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: पैसों को आवक जावक सामान्य हैं. परिवार में किसी मांगलिक कार्य के चलते अच्छा खर्चा हो सकता हैं. 

रिश्ते: माता पिता से रिश्ते में पहले से मधुरता आएगी. अपनी माता को लेकर चिंतित रह सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement