Tarot Rashifal 07 July 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, जल्दबाजी से बचें

Tarot Rashifal 07 July 2025 Makar(Capricorn): जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन बनाएं. संतान संबंधी किसी समस्या का निदान मिल रहा है. बड़े बुजुर्ग लोगों की सेवा आपके मन को शांति पहुंचा सकती है. किसी नई नौकरी को मिलने की सूचना या रही है.

Advertisement
मकर राशि मकर राशि

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मकर (Capricorn):-

Cards:- Three of Cups

लंबे समय बाद मित्रों से मिलने का एक मांगलिक अवसर आ रहा है. परिवार में बहन की शादी में सभी आमंत्रित हैं. सभी मित्र इस मौके को पाकर उत्साहित है. मनचाही नौकरी की प्राप्ति की सूचना मिल सकती है. नौकरी किसी दूसरे शहर में होने से मन थोड़ा परेशान हो सकता है. समाज सेवा के कार्यों में रुचि लेंगे. परिवार में किसी नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है. जिससे घर में मांगलिक आयोजन हो रहा है. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो रही है. जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन बनाएं. संतान संबंधी किसी समस्या का निदान मिल रहा है. बड़े बुजुर्ग लोगों की सेवा आपके मन को शांति पहुंचा सकती है. किसी नई नौकरी को मिलने की सूचना या रही है. पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी हो सकता है नए और नई जगह जीवन में काफी बदलाव ला सकता है. अपने कार्यों को ऊर्जावान तरीकों से पूरा करें. जीवन के रहा सहन ल

Advertisement

स्वास्थ्य : पुराने किसी रोग से मुक्ति मिलने की आशंका हो सकती है. उचित खानपान और नियमित दिनचर्या से जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते है.

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. पूर्व में किए गए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है. अचानक से कही धन की प्राप्ति हो सकती है.

रिश्ते : प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी. मनचाहे जीवनसाथी की तलाश पूरी हो सकती है. परिवार के साथ विदेश यात्रा की योजना बना सकते है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement