Tarot Rashifal 07 July 2025 Kark(Cancer): कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 07 July 2025 Kark(Cancer): किसी को बिना मांगे कोई सलाह न दे. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना मिलने की उम्मीद नजर आ सकती हैं. इस स्थान परिवर्तन से आप खुश नजर आएंगे.

Advertisement
कर्क राशिफल कर्क राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कर्क (Cancer):-

Cards:-Seven of swords

इस समय आपको आवश्यकता हैं,कि आप थोड़े सावधान और सजग रहें. आपके कार्य क्षेत्र में कोई आपके कार्यों के विरुद्ध हो सकता हैं. हो सकता हैं,कि कोई खास व्यक्ति किसी फैसले को अपने पक्ष में करने के लिए किसी भी तरह के अनैतिक तरीकों को अपनाने की सलाह दें. वक्त प्रतिकूल है. किसी को पैसा उधार देने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें. आपके सहयोगी आपके किसी कार्य में आ रही रूकावटों से बाहर निकलने के लिए आपको असंगत तरीके से समस्या का समाधान करना चाहिए. अपनी बुद्धि और विवेक के साथ अपने कार्यों में आ रही रूकावटों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. अपनी आगे की योजनाओं को दूसरों के साथ साझा करने से बचिए. किसी को बिना मांगे कोई सलाह न दे. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना मिलने की उम्मीद नजर आ सकती हैं. इस स्थान परिवर्तन से आप खुश नजर आएंगे.

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना करें. कोई छोटी शल्य चिकित्सा हो सकती है. बिना चिकित्सीय परामर्श के कोई भी उपचार दूसरों की सलाह से न करें.

आर्थिक स्थिति:किसी का उधार लेकर समय पर न चुकाना आपको महंगा पड़ सकता हैं. किसी कार्य में हुआ खर्चा आपको परेशान कर सकता है.

रिश्ते : प्रेम संबंध में बातों को छुपा सकते हैं. दूसरों से कुछ बातें सुनने को मिल सकती है. सामने वाले का पूछे गए किसी भी प्रश्न का उत्तर न देकर शक को और बढ़ा सकता हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement