Tarot Rashifal 07 August 2024 Vrishchik (Scorpio): श्वास संबंधी किसी बड़ी परेशानी के जूझ सकते हैं, पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतें

कार्यों के तय समय सीमा पर पूरे न होने के कारण काफी बड़ा नुकसान होने की संभावना है.पैसों का लेनदेन सावधानी से करे.कीमती सामान को व्यवस्थित रखें.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

वृश्चिक (Scorpio):-
 Cards :- Eight of   swords 

बिना सोचे समझे किसी कार्य की शुरुआत आपको जोखिम में डाल सकती है.सामने वाले की बातों में आकर अपने काफी सारी धनराशि दांव पर लगा दी है.चारों तरफ से खुद को दीवारों से घिरा महसूस कर रहे है.बाहर निकलने का प्रयास कर सकते है.पर रास्ता नजर नहीं आ रहा है.कोई भी कोशिश सफल होती नजर नहीं आ रही है.विचारों की नकारात्मकता को दूर करने की कोशिश करें.मन में बसे डर का सामना पूरी हिम्मत से करके आगे बढ़े.इस बार से कदम पीछे न करे, कि असफल न हो जाए.जब तक आगे आने का प्रयास नहीं करेंगे.तब तक किसी भी तरह की जीत हासिल नहीं होगी.कार्य क्षेत्र में जो भी स्थितियां हो उनको सकारात्मक ढंग से सुलझाने करने का प्रयास करें.अभी वक्त अनुकूल नहीं है.अपनी मेहनत और लगन को कम न होने दे.सफलता देर सबेर जरूर मिलेगी.यदि किसी के साथ कार्य करने में परेशानी महसूस कर रहे हो.तो उससे बात करना चाहिए.

Advertisement

स्वास्थ्य : श्वास संबंधी किसी बड़ी परेशानी के जूझ सकते है.बार बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे है.सिर में चोट लग सकती है.ध्यान रखे.

आर्थिक स्थिति: कार्यों के तय समय सीमा पर पूरे न होने के कारण काफी बड़ा नुकसान होने की संभावना है.पैसों का लेनदेन सावधानी से करे.कीमती सामान को व्यवस्थित रखें.

रिश्ते: किसी को खोने के डर के कारण सामने वाले से अपने मन की भावनाएं कहने से बच रहे है.प्रिय के समक्ष अपने प्रेम का इजहार कर सकते है.

सलाह: लालच में आकर किसी कार्य को पूरा करना और फिर अपने लालच की संतुष्ठि करना आपको हद से ज्यादा स्वार्थी बना सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement