Tarot Rashifal 06 August 2025 Mithun(Gemini): मिथुन राशि वाले मानसिक तनाव के चलते बीमार पड़ सकते हैं, खानपान और दिनचर्या में सुधार करें

Tarot Rashifal 06 August 2025 Mithun(Gemini): अपने अतीत की यादों से बाहर निकले. समस्या को समझकर उससे बाहर निकलने का प्रयास करें. उसके बारे में बहुत अधिक लोगों के साथ विचार विमर्श परेशानी को कम करने की जगह बढ़ा सकता हैं. लोगों को अपने बारे में जितनी कम जानकारी देंगे.

Advertisement
टैरो राशिफल टैरो राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मिथुन (Gemini):-
Cards:- Nine of swords

किसी के साथ किया गया गलत कार्य आपको बुरे परिणाम तक ले जा सकता हैं. हो सकता हैं,कि सामने वाला आपके दुर्व्यवहार का जवाब ही नहीं दे. लेकिन आपके अच्छे या बुरे कर्मों का फल आपको भोगना ही पड़ेगा. किसी बात को लेकर मन में इतनी चिंता बढ़ा ली है. कि सामने रास्ता ढूंढने का प्रयास ही बंद कर सकते हैं. खुद को अपने विचारों में कैद कर रखा हैं. अपनी नकारात्मक सोच से बाहर आए. जो कुछ  स्थितियां मन में बसी हुई हैं. उनसे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढे.

Advertisement

अपने अतीत की यादों से बाहर निकले. समस्या को समझकर उससे बाहर निकलने का प्रयास करें. उसके बारे में बहुत अधिक लोगों के साथ विचार विमर्श परेशानी को कम करने की जगह बढ़ा सकता हैं. लोगों को अपने बारे में जितनी कम जानकारी देंगे. उतना आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी भी कठिन परिस्थिति में खुद को कमजोर न होने दे. मन में सकारात्मक सोच को बनाए रखें. 

स्वास्थ्य: मानसिक तनाव के चलते सिरदर्द से काफी परेशान हो सकते है. सही समय पर खानपान और नींद से समस्या दूर हो सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति: इस समय पैसों का लेनदेन न करें. परिवार में किसी के बीमार पड़ने पर काफी खर्चा हो सकता है. 

रिश्ते: खुद के विचारों में बदलाव लाकर प्रिय को अचंभित कर सकते है. पुराने मित्रों के साथ किसी कार्य के लिए कहीं जाना पड़ सकता है.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement