Tarot horoscope 05 अक्टूबर 2024: कुंभ वाले भविष्य के लिए अभी से कुछ अच्छे धन निवेश कर सकते हैं

यदि किसी नए कार्य को करने जा रहे है.तो निर्णय से पहले सभी पहलुओं की अच्छे से जांच परख कर ले.साथ ही कार्य में आगे चलकर क्या नफा नुकसान होगा.इस पर भी अच्छे से सोच विचार कर ले.परिस्थितियां चाहे कितनी भी विकट हो,यदि आप गलत बातों का साथ नही देते.तो आपके साथ हमेशा न्याय होगा.

Advertisement

टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Justice
पूर्व मेंआपने अपने कार्यों को सफल बनाने के लिए कुछ अनैतिक साधनों का प्रयोग किया है. जिसका प्रतिफल अब आपको मिलता नजर आएगा. गलत तरीके से किए गए कार्य के लिए न्याय निष्पक्ष नहीं होगा..आपकी ईमानदारी ही आपके पक्ष में न्याय का पलड़ा करेगी.आपका कोई विरोधी आपको  किसी प्रकरण में फंसा सकता है.और अब आपको अपने  प्रकरण के लिए न्यायालय द्वारा न्याय मिलने वाला है.आपको विश्वास है, कि आपको न्याय मिलेगा.क्योंकि आप जानते है, कि आप कभी गलत थे ही नहीं.आपकी यही सच्चाई आपके पक्ष में न्याय को करेगी.यदि कोई आपकेसाथ अन्याय पूर्ण व्यवहार करेगा तो उसको उसकी सजा भी मिलेगी.यदि किसी नए कार्य को करने जा रहे है.तो निर्णय से पहले सभी पहलुओं की अच्छे से जांच परख कर ले.साथ ही कार्य में आगे चलकर क्या नफा नुकसान होगा.इस पर भी अच्छे से सोच विचार कर ले.परिस्थितियां चाहे कितनी भी विकट हो,यदि आप गलत बातों का साथ नही देते.तो आपके साथ हमेशा न्याय होगा.

Advertisement

स्वास्थ्य : किसी पुलिस बीमारी की आशंका से मन चिंतित रह सकता है. चिकित्सक ने आपको छोटी शल्य चिकित्सा की सलाह दी है.

आर्थिक स्थिति: भविष्य के लिए अभी से कुछ अच्छे धन निवेश कर सकते हैं .संतान की उच्च शिक्षा को लेकर थोड़ी चिंता बनी हुई है.जीवन साथी के फिजूल करती से परेशान हो सकते हैं.

रिश्ते: कुछ लोगों का दोहरा चरित्र सामने आ सकता है. आपको इस बात से आघात पहुंच सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement