तुला (Libra):-
Cards:- Three of Pentacles
नए कार्य में अनुभव न होने के कारण कुछ बाधाएं आ रही है. खुद के विचारों के चलते किसी व्यक्ति से सलाह लेने का प्रयास नही करना चाहते. उच्च अधिकारियों ने आपके साथ एक अनुभवी व्यक्ति को नियुक्त कर दिया है. आप काफी प्रसन्न है. किसी धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते नजर आएंगे. सामने से आए प्रेम प्रस्ताव ने दुविधा में डाल दिया है. आपकी भावनाएं भी सामने वाले के लिए मधुर ही है. इस प्रेम की स्वीकृति ने जीवन में उत्साह को दोगुना कर दिया है.
किसी नए घर को खरीदने की तैयारी कर सकते है. पैसों को सही व्यवसाय में लगाने की योजना बना सकते है. पारंपरिक व्यवसाय को शुरू करने की इच्छा मन में काफी समय से चल रही थी. उसको शुरू करने का वक्त नजदीक ही है. अपने माता पिता के इस सपने को साकार करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. धैर्य और संयम के साथ जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश धीमी जरूर हैं. पर आपको पता हैं,कि ये कोशिश स्थायित्व साबित होगी.
स्वास्थ्य : कार्य की अधिकता और अनियमित दिनचर्या ने स्वास्थ्य को खराब कर दिया है. अच्छा स्वास्थ्य कार्य करने में ऊर्जा और शक्ति का संचार करता है. खुद के स्वास्थ्य को ठीक रखने का प्रयत्न करें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में सुधार आता नजर आ रहा है. लेनदेन में सभी जरूरी कागजातों को अच्छे से जांच कर ले. धन का निवेश कर सकते है.
रिश्ते : मित्र के विवाह की तैयारियों में बढ़चढ़ कर भाग लेते नजर आएंगे. किसी रोमांचक यात्रा की तैयारी कर सकते है. परिजनों के साथ धार्मिक स्थल पर जायेंगे.
दिशा भटनागर