Tarot Rashifal 04 November 2024 capricorn (makar): आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी, जिद्दीपन से आपका होगा नुकसान

र्थिक स्थिति ठीक रहेगी .व्यवसाय में आर्थिक लाभ होने की संभावना बन रही है. दूसरों की देखा देखी फिजूल खर्ची ना करें.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मकर (Capricorn):-
Cards :- Queen of swords 

स्वभाव का ज़िद्दीपन कई बार आपके कार्यों को अटका देता है. आप किसी ऐसी बात पर अटक जाते है.जिसका कोई खास मतलब ही नहीं होता.अब आप अपने इस स्वभाव में परिवर्तन लाने की पूरी कोशिश कर रहे है.जल्द ही कार्य क्षेत्र में एक बड़ा अवसर सामने आ रहा है.व्यवहार की सजगता और दूर दृष्टि व्यवसाय को आगे ले जाने में काफी मददगार साबित हो सकती है. प्रतिस्पर्धी लोग इन अवसरों को प्राप्त करने की पुरजोर कोशिश कर सकते है. खुद को इन अवसरों को प्राप्त करने के लिए तैयार कीजिए.वक्त अनुकूल है. सही समय पर सही निर्णय आपके जीवन में काफी लाभ पहुंचा सकता है. किसी महिला का सहयोग कार्यक्षेत्र में आ रही रूकावटों का सामना करने में आपको सहायता प्रदान कर सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि की संभावना भी बन सकती है . परिवार में किसी नई महिला का आगमन खुशियां लेकर आ सकता है. अपने शौक को व्यवसाय में बदलने का प्रयास कर रहे हैं. काफी  चुनौतियां का सामना भी करना पड़ सकता है. बस इस बात  का विश्वास है कि जल्द ही व्यवसाय को शुरू कर पाएंगे .परिजन और  मित्र सभी आपका सहयोग कर रहे हैं.कार्य क्षेत्र में  अच्छे कार्यों को पुरुस्कृत किया जा सकता है.

Advertisement


स्वास्थ्य : परिवार की किसी महिला के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. कार्य की अधिकता के चलते मानसिक तनाव और थकान  बढ़ सकती है.

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी .व्यवसाय में आर्थिक लाभ होने की संभावना बन रही है. दूसरों की देखा देखी फिजूल खर्ची ना करें.

रिश्ते : किसी नए व्यक्ति  से मित्रता हो सकती है. परिजनों के साथ धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं.जीवनसाथी के साथ  भ्रमण पर जा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement