मीन (Pisces):-
Cards:- Four of Pentacles
कुछ कर गुजरने की चाह आपको अपनी तरफ खींचती आ रही है. पैसों को लेकर आपका प्रेम सभी की पता हैं. हमेशा मेहनत के बल पर सब कुछ प्राप्त किया है. ईश्वर पर आस्था और विश्वास हमेशा हर स्थिति में सफल बनाता आया है. समय प्रतिकूल है. व्यवसाय में आया आर्थिक संकट काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है. व्यवसाय में काफी बड़ा घाटा हुआ है. काफी कर्ज आपके ऊपर चढ़ सकता है.
किसी अपने की वजह से पैसे को लेकर अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है. मन में अशांति और अधीरता बन सकती है. जल्दबाजी कार्यों को पूरा करने में रुकावट पैदा कर सकती है. धैर्य और संयम के साथ आ रही चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ने का प्रयास करें. अपने प्रयास और उत्साह में कमी ना आने दे. प्रिय के साथ संबंधो में काफी कड़वाहट आ चुकी है. काफी प्रयासों के बाद भी सामने वाला किसी भी बात को सुनने और समझने को तैयार नहीं है.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य समस्या काफी बढ़ सकती है. कोई पुराना रोग अचानक से वापस आकर परेशान कर सकता है. रोग की तीव्रता पहले से काफी अधिक होगी.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति काफी खराब है. पूर्व में जहां धन का निवेश किया था. वहां से अभी वापस मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
रिश्ते : आर्थिक स्थिति के खराब होने के चलते आपके प्रिय ने आपसे दूरी बना ली है. पारिवारिक क्षेत्र में भी काफी अशांति और तनाव बढ़ सकता है.
दिशा भटनागर