Tarot Rashifal 02 August 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक है, स्वास्थ्य खराब हो सकता है

Tarot Rashifal 02 August 2025 Kumbh(Aquarius): बुरे व्यसनों से दूर रहने का प्रयास करें. समय पर कार्य करने की आदत बनाए. ये वक्त आत्म चिंतन कर सभी कार्यों और भूलों का अवलोकन करने का है. इससे आगे कार्य करते समय सफलता प्राप्ति में सहयोग मिलेगा. अपनी किसी भी गलती का समय रहते ही सुधार आगे के भविष्य की बेहतरी के लिए अच्छा रहता हैं. 

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- The Hermit

जरूर से ज्यादा परवाह करने वाले लोगों से दूर रहने का प्रयास करें. ऐसे लोग जो बात-बात पर सलाह देते हैं. उनके साथ अपने रिश्ते सीमित रखें. कुछ ऐसे ईर्ष्यालु लोग जिन सेआप घिरे हुए हैं. उनसे दूर रहने का प्रयास कीजिए. मन में अध्यात्म की तरह झुकाव महसूस हो सकता है. ईश्वर की प्रति आस्था और विश्वास पहले से अधिक मजबूत होने लगेगा. संतान को लेकर काफी उत्साहित हो सकते है.

Advertisement

बुरे व्यसनों से दूर रहने का प्रयास करें. समय पर कार्य करने की आदत बनाए. ये वक्त आत्म चिंतन कर सभी कार्यों और भूलों का अवलोकन करने का है. इससे आगे कार्य करते समय सफलता प्राप्ति में सहयोग मिलेगा. अपनी किसी भी गलती का समय रहते ही सुधार आगे के भविष्य की बेहतरी के लिए अच्छा रहता हैं. 

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य खराब रह सकता है. आंखों से संबंधित कोई समस्या हो सकती है. जिसका इलाज शल्य क्रिया से होने की संभावना है. 

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक है. पिता से धन प्राप्ति की संभावना बन सकती है. घर में किसी बड़े धार्मिक आयोजन में अच्छा धन खर्च हो सकता है. 

रिश्ते : प्रेम संबंध में थोड़ी कटुता आ सकती है. प्रिय के साथ किसी बात पर अनबन काफी बढ़ चुकी है. 

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement