मेष(Aries):-
Cards:- The Moon
जीवन में आ रहे नकारात्मक विचारों को रोकने के प्रयास अभी विफल हो रहे हैं. आपका जीवनसाथी आपके लिए परेशानी का कारण बन चुका है. ना चाहते हुए भी दो किनारों की तरह आप दोनों का जीवन चल रहा है. अहंकार और अतिआत्मविश्वास से भरा जीवनसाथी आपको नगण्य समझने लगा है. कार्य क्षेत्र में किसी की दखलंदाजी से परेशान हो चुके हैं. बार-बार समझने के बाद भी पड़ोसी विवाद का कारण ढूंढ ही लेते हैं, जिसके चलते काफी मानसिक तनाव हो रहा है. कहीं से भी राहत की उम्मीद नहीं नजर आ रही है. समय अभी प्रतिकूल है. जल्द ही समय अनुकूल हो जाएगा. हो सकता है कि अभी आपकी मेहनत का उचित पारिश्रमिक आपको प्राप्त ना हुआ हो फिर भी अपनी मेहनत में कमी न आने दें. समय की अनुकूलता सब कुछ बेहतर कर देगी. कार्यों में आ रही रुकावटें भी समय के साथ खत्म होने लगेंगी.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य अभी नरम गरम सा है. इलाज पर काफी समय और धन खर्च हो सकता है. गर्भवस्था में नियमित चेकअप करवाते रहें.
आर्थिक स्थिति: किसी ने परिवार में पैसों को लेकर काफी हेर फेर कर दिया है, जिसके चलते कर्ज लेना पड़ सकता है.
रिश्ते: मित्र की असलियत सामने आने से काफी प्रभावित हुए हैं. जीवनसाथी के परिवार के हस्तक्षेप से मन आहत हो रहा है.
दिशा भटनागर