Tarot Rashifal 01 August 2025 Pisces (Meen): मीन राशि वालों को नहीं मिलेगा पैसा, बढ़ सकता है तनाव

Tarot Rashifal 01 August 2025 Pisces (Meen): सामने वाला खुलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर रहा हैं. उल्टा आप पर अपना गुस्सा और चिढ़ निकलकर आपको दुःखी कर सकता हैं. इस स्थिति में अपनी वाणी को संयमित रखें.

Advertisement
मीन राशिफल मीन राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन (Pisces):-

Cards:- Five of swords

पैसों से जुड़ी की बड़ी जालसाजी में फसाने की कोशिश नाकाम होने से थोड़ी राहत महसूस कर सकते हैं. आपकी एक बड़ी लापरवाही के चलते इस धोखे में आ गए थे. ऐन वक्त पर सामने वाले की मंशा आप समझ गए और अपने कदम पीछे हटा लिए. इस घटना ने आपको काफी डरा दिया हैं. इस समय खुद को शांत और संयमित रखने का प्रयास कर सकते हैं. अपने प्रिय के बारे में जानकारी जरूर रखें. हो सकता हैं, कि जिस तरह वो आपके सामने खुद को प्रदर्शित करता हैं. ये सब बस आपकी आंखों का धोखा है. असलियत इस बात से बहुत अलग हैं. इसलिए कभी भी किसी पर पूरी तरह निर्भर न रहें. चाहे वो रिश्ते हो या कार्य. जीवनसाथी की मानसिक स्थिति आपको भ्रमित कर सकती हैं. सामने वाला खुलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर रहा हैं. उल्टा आप पर अपना गुस्सा और चिढ़ निकलकर आपको दुःखी कर सकता हैं. इस स्थिति में अपनी वाणी को संयमित रखें.

Advertisement

स्वास्थ्य: बहुत ज्यादा ठंडा खानपान के कारण आपके गले में काफी तकलीफ हो रही हैं. जिसके चलते चिकित्सक अभी आपको ठंडी चीजों से दूर रहने की सलाह दे सकते हैं.

आर्थिक स्थिति: किसी निवेश में लगाया पूरा धन वापस नहीं मिला हैं. जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं.

रिश्ते: मित्र के घर नन्हें मेहमान के आगमन से सभी मित्र काफी खुश हैं. सभी मित्रों मिलकर एक छोटे से जश्न की तैयारी कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement