Tarot Rashifal 01 August 2025 Mithun(Gemini): मिथुन राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, सेहत अच्छी रहेगी

Tarot Rashifal 01 August 2025 Mithun(Gemini): आपके परिजन आपको बार-बार स्वभाव में परिवर्तन लाने को कहते आए है. अब आपको भी समझ आने लगा है कि आपको आपके व्यवहार में परिवर्तन लाना चाहिए.

Advertisement
Gemini Horoscope Gemini Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मिथुन (Gemini):-

Cards:- Four of Cups

आप प्रिय की भावनाएं समझ नही पा रहे है. वो आपसे प्यार करता है. और आपके व्यवहार को लेकर चिंतित है. अपने देर से निर्णय लेने की आदत के चलते कई अच्छे अवसर हाथ से निकल जाते है. इस बात की चिढ़ अपने प्रियजनों पर निकालना ठीक नहीं है. अपनी इस आदत को बदलिए. नहीं तो लोग आपसे दूरी बनाना शुरू कर देंगे. क्रोध,वाणी और चिड़चिड़ाहट पर काबू रखिए. जितनी जल्दी आप अपने व्यवहार में परिवर्तन लेकर आएंगे. उतनी ही जल्दी सभी स्थितियां सुधारने लगेंगी. आगे आने वाले अवसरों का भरपूर लाभ लेने का प्रयास करें. आप सभी संसाधनों से युक्त है. फिर भी आपको हमेशा कमी महसूस होती है. अपने जीवन से आलस और लापरवाही को दूर करने का प्रयास करें. . आपके परिजन आपको बार-बार स्वभाव में परिवर्तन लाने को कहते आए है. अब आपको भी समझ आने लगा है कि आपको आपके व्यवहार में परिवर्तन लाना चाहिए. आप ध्यान और योगा को अपनाकर अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे है. आपमें आया परिवर्तन आपके जीवन सकारात्मकता लेकर आएगा.

Advertisement

स्वास्थ्य:सुबह की सैर मन में स्फूर्ति लाती है और तनाव को कम करती काम करती है. नियमित दिनचर्या और उचित खानपान आपके लिए अच्छा रहेगा.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. धन लाभ के नए अवसर जल्द ही मिल सकते है.

रिश्ते:कोई भी परिपूर्ण नही होता है. आप भी नही होंगे. तो सामने वाले को उसकी कमी के साथ स्वीकार करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement