वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:-Page of Swords
बचपन से रूढ़िवादी सोच और परंपराओं के बीच खुद को संघर्ष करते हुए पाया है.आपकी आधुनिक विचारधारा आपके कार्य शैली में झलकती है.कई बार आप अपने विचारों और धारणाओं को अन्य लोगों के ऊपर डालने की कोशिश कर सकते है.हो सकता हैं, कि,जो बात आपको सामान्य लग रही हो.वो दूसरे को परेशानी करने वाली लग रही हो.आपको अपने स्वभाव में गंभीरता लाने की जरूरत है. जीवन में स्थायित्व आता हुआ नजर आएगा.किसी अच्छे संस्थान से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता हैं. नौकरी में पदोन्नति मिल सकती हैं. पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी मिलने जा रहा है.परिवार को साथ लेकर चलने का प्रयास करें.भावनाओं में बहकर कोई कार्य न करें.समय पर निर्णय लेने का प्रयास करें.दूसरों की बातों पर बिना जांचे परखे विश्वास न करें.पुराने मित्रों से मेलजोल बढ़ सकता है.जल्दबाजी में किए गए कार्य आपको नुकसान दे सकते हैं.मन में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है.आपको अपने कार्यों में परिवर्तन आता दिखाई देगा.आने वाला परिवर्तन दृष्टिकोण और कार्य शैली को और बेहतर बनाने के लिए अच्छा होगा.
स्वास्थ्य :स्थान परिवर्तन के कारण कुछ छोटी छोटी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक चल रही है.धन का निवेश सोच समझकर करें.
रिश्ते : प्यार के रिश्तों की गांठे प्यार से ही सुलझाई जाती है.परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने संबंध बेहतर करने की शुरुआत कर सकते है.
दिशा भटनागर