Vrishchik Tarot Rashifal 5 January 2026: व्यापारियों के सौदे में तेजी आ सकती है, इससे राहत की सांस लेंगे

Aaj ka Vrishchik (Scorpio) Tarot Card Horoscope, 5 January 2026: नए व्यवसाय की शुरुआत के लिए समय उत्तम हैं. थोड़े से प्रयास से ही अच्छी सफलता मिल सकती हैं. यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम की चिंता हो रही हैं. तो वहां भी अच्छी सफलता की प्राप्ति होगी.

Advertisement
scorpio horoscope scorpio horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:12 AM IST

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Ace of Cups

कार्य क्षेत्र में कुछ नए बदलाव आ सकते है. कुछ बदलावों के चलते थोड़ा परेशानी अनुभव हो सकती है. किसी सहकर्मी के साथ भावनाएं साझा करना मुश्किल में डाल सकता है. जिसके चलते उच्च अधिकारी द्वारा चेतावनी दी जा सकती है. इस बात से मन आहत हो सकता है. सामने वाले से अपनी गलती की माफी मांग सकते है. इस समय कुछ लोगों की अदला बदली अलग अलग विभागों में हो सकतीहै. जिससे कार्य क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो सकता है. जल्द ही कुछ अच्छे अवसर मिल सकते है. समय पर सही निर्णय लेकर इनका लाभ उठाया जा सकता है.

Advertisement

नए व्यवसाय की शुरुआत के लिए समय उत्तम हैं. थोड़े से प्रयास से ही अच्छी सफलता मिल सकती हैं. यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम की चिंता हो रही हैं. तो वहां भी अच्छी सफलता की प्राप्ति होगी. पूर्व की परिस्थितियों से मिले सबक आगे के जीवन काफी कुछ फायदा मिल सकेगा. यदि कोई संबंध लंबे समय से टूटा हुआ है. तो उसको सुधारने की पहल कर सकते है. अपने ऊपर ईश्वर की असीम कृपा को अनुभव कर रहे है. सभी बिगड़े हुए काम अब पूरे होते नजर आएंगे. मन में शांति और सुकून महसूस करेंगे. 

स्वास्थ्य: जीवनसाथी की स्वास्थ्य समस्याओं से काफी तनाव हो सकता हैं. कुछ समय स्थान परिवर्तन पर विचार कर सकते है. 

आर्थिक स्थिति:काफी समय से रुके हुए किसी दुकान के सौदे में तेजी आ सकती हैं. इससे राहत की सांस लेंगे. 

Advertisement

रिश्ते:प्रिय के बार बार कहने पर भी उसके साथ कही घूमने जाने की योजना नहीं बना रहे हैं. इस कारण दोनों के बीच तनाव आ सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement