वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The Fool
नासमझी के चलते कई करीबी लोगों से रिश्ते बिगाड़ सकते है.जिस कारण अकेलापन महसूस कर रहे है. कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे अवसर आते दिखाई दे सकते हैं.उन अवसरों को प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयास बदलाव की तरफ ले जा सकते हैं.पूर्व की परिस्थितियों के कारण विचारों में नकारात्मकता बढ़ने लगी थी.जिनसे बाहर आना जोखिमपूर्ण स्थिति निर्मित कर सकता हैं.इस जोखिम को उठाकर विचारों में सकारात्मकता लाएं.
किसी नए बदलाव के साथ जीवन को संतुलित करने का प्रयास कारण.बुजुर्ग लोगों के अनुभवों से निकलकर कुछ ऐसी बातें प्रभावित कर सकती हैं जो कि जिंदगी में सफलता प्राप्ति का रास्ता सुगम बना दें.किसी ऐसे अवसर का चयन कर सकते हैं जिसमें जोखिम अधिक है लेकिन साथ ही कार्य की सफलता सभी मनोकामनाओं को पूरी कर दें.कुछ नए लोगों के साथ मुलाकात हो सकती हैं.जरूरत पड़ने पर ये लोग आपके कार्यों में सफलता लाने में मदद करेंगे.ऐसा आपको विश्वास हैं.
स्वास्थ्य: पेट में लगातार बना हुआ दर्द को नजरंदाज न करें चिकित्सक किसी बड़ी बीमारी के होने की आशंका व्यक्त कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: कहीं रुका हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद बन सकती है.कर्ज की अधिकता रह सकती है.
रिश्ते: सभी परिजनों और करीबी लोगों के साथ किसी बुजुर्ग व्यक्ति के जन्मदिन के उत्सव का आनंद ले सकते हैं.
दिशा भटनागर