आज 04 जुलाई 2025 का वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope): वृश्चिक वालों का हो सकता है आर्थिक नुकसान, ये है आपका लकी अंक

आज 04 जुलाई 2025 का वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope): निवेश के प्रयासों में सक्रियता आएगी. करियर कारोबार सहज बना रहेगा. दूर देश के मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. खर्च पर अंकुश बनाए रखें.

Advertisement
आज का वृश्चिक राशिफल आज का वृश्चिक राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृश्चिक -  बजट बनाकर कार्य करें. निवेश संबंधी मामले योजनानुसार आगे बढ़ें. धैर्य से काम लें. न्यायपूर्ण ढंग से आगे बढ़ें. दिखावा व लापरवाही करने से बचें. सूझबूझ समन्वय से आगे बढ़ें. स्वजनों का सहयोग रहेगा. अतिउत्साह में न आएं. विपक्ष से सतर्क रहें. निवेश के प्रयासों में सक्रियता आएगी. करियर कारोबार सहज बना रहेगा. दूर देश के मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. आर्थिक वाणिज्यिक मामलों में स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. खर्च पर अंकुश बनाए रखें. अफवाह में न आएं. 

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- कामकाज पर फोकस रखें. कार्य व्यापार के लिए समय प्रबंधन बढ़ाएं. स्तरहीन बातों को अनदेखा करें. पेशेवर मामलों में सहज बने रहेंगे. लुभावने प्रस्तावों के प्रलोभन में न आएं. व्यवसायिक स्थितिं सामान्य रहेगी. 

धन संपत्ति- खर्च और निवेश पर अतिरिक्त सतर्कता बरतेंगे. लेनदेन बढ़ा हुआ रहेगा. वित्तीय मामलों पर नियंत्रण बनाए रखें. योजना के अनुसार कार्य करें. वाणिज्यिक प्रयासों में धैर्य रखें. धोखाधड़ी व ठगी के शिकार होने से बचें. 

प्रेम मैत्री- मन की बात कहने में उतावली नहीं करेंगे. विनय विवेक बनाए रखेंगे. भावनात्मक मामलों में धैर्य रखेंगे. प्रियजनों के लिए समय निकालेंगे. एक दूसरे की खुशी का ख्याल होगा. रिश्तेदारों से भेंट मुलाकात हो सकती है. भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं. चर्चा संवाद अवसर बने रहेंगे. 

स्वास्थ्य मनोबल- लक्ष्य साधने का प्रयास होगा. स्वयं पर ध्यान दें. रुटीन संवारें. प्रबंधन बढ़ाएं. मनोबल बनाए रखें. आवश्यक सूचना मिल सकती है. तैयारी से आगे बढ़ें. 

Advertisement

शुभ अंक : 6 और 9

शुभ रंग : लाल

आज का उपाय : ओम् शुं शुक्राय नमः का जाप करें. देवी मां दुर्गाजी की पूजा वंदना करें. लाल चुनरी पुष्प और श्रंगार की वस्तुएं चढ़ाएं. दान धर्म बढ़ाएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement