वृश्चिक- आर्थिक असंतुलन और दबाव में आने से बचने की कोशिश बढ़ाए रहेेंगे. लाभ पक्ष साधारण रहेगा. खर्च व निवेश की अधिकता रहेगी. विदेश केे कार्याें में रुचि रखेंगे. रिश्तों में संपर्क बेहतर होेगा. कार्यकारी मामले लंबित रहेंगे.
विनम्रता बनाए रहेंगे. लेनदेन पर ध्यान देंगे. न्यायिक विषयों में धैर्य बढ़ाएं. यात्रा की संभावना रहेगी. लक्ष्यों को साधेंगे. समन्वय का प्रयास रहेगा. अधिकारीवर्ग सहयोगी होगा. कामकाज सामान्य रहेगा. जोखिम लेने से बचें. अहंकार में न आएं.
नौकरी व्यवसाय- करियर की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाऐं. बड़प्पन से काम लें. विदेश यात्रा की संभावना बनी रहेगी. कामकाजी मामले पूर्ववत् रहेंगे. न्यायिक विषयों में गति आएगी. लिखापढ़ी में चूक न करें.
धन संपत्ति- आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें. नियमों का पालन बनाए रखें. रुटीन प्रस्ताव प्राप्त होंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. भौतिक सुविधाएं व संसाधन बढ़ाएंगे. उधार के लेनदेन से बचें. रिश्ते मधुर रखें.
प्रेम मैत्री- वरिष्ठ से सीख सलाह बनाए रहेेगे. हर्ष आनंद के पलों को साझा करेंगे. संबंधियों के साथ खुशियां बांटेंगे. रिश्तों में गंभीरता बनाए रखें. चर्चा वार्ता में उतावली से बचें. अवसर का इंतजार करें. मित्रों और विश्वस्तों की अनदेखी न करें. जल्दबाजी न दिखाएं. विवेक बढ़ाएं.
स्वास्थ्य मनोबल- भेंट मुलाकात व खानपान सामान्य रहेंगे. विरोधी सक्रियता बनाए रहेंगे. स्वास्थ्य कारणों की अनदेखी न करें. लापरवाही से बचें. त्याग भाव बनाए रखें.
शुभ अंक: 1 2 8 और 9
शुभ रंग: रस्ट कलर
आज का उपाय: पवनपुत्र हनुमानजी की पूजा वंदना करें. शनिदेव का स्मरण रखें. तेल तिलहन व काली वस्तुओं का दान बढ़ाएं. निरंतरता रखें.
अरुणेश कुमार शर्मा